|
जोधपुर। सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई के अंतर्गत सोमवार को जोधपुर जिले की बिलाड़ा पुलिस ने लोहावट थाने के एक हिस्ट्रीशीटर सहित 3 तस्करों से 450 किलो उच्च क्वालिटी का अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा-पोस्त सहित 2 अवैध हथियार मय 4 कारतूस बरामद कर तस्करी में प्रयुक्त 2 चौपहिया वाहनों को जब्त किए हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी को मुखबिर खास से सूचना मिली कि सफेद रंग की क्रेटा व स्विफ्ट कार में मादक पदार्थ भरा हुआ है। जो ब्यावर की तरफ से जोधपुर जाएगी। इस पर सीओ बिलाडा को सूचना दी गई। सीओ बिलाडा और एसएचओ बिलाडा द्वारा नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान दोनों गाडियों को रूकवाने का इशारा किया गया तो दोनों वाहन चालक नाकाबन्दी तोड पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एडीजी एमएन ने बताया कि पुलिस द्वारा तस्करों का पीछा किया गया तो तस्कर गाडियों को छोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम की सुझबूझ से जवाबी कार्यवाही में 3 तस्करों को दबोच लिया गया। उपरोक्त दोनों गाडियों को चैक किया गया तो उनमें 450 किलो मादक पदार्थ अफीम डोडा भरा मिला।
थाने पर लाकर तीनों तस्करों हडमाना राम पुत्र लुणाराम निवासी भाखरी, लोहावट, महेश विश्नोई पुत्र ओमप्रकाश निवासी फलौदी एवं श्रवण विश्नोई पुत्र भागीरथ निवासी कापरड़ा से कुल 450 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा-पोस्त सहित02 अवैध हथियार एक 12 बोर बन्दूक व एक पिस्टल बरामद कर तस्करी में प्रयुक्त दोनों वाहनों को जब्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर हडमानाराम के पूर्व में राज्य के अलग-अलग पुलिस थानों पर कुल 35 प्रकरण तस्करी आर्म्स व आबकारी एक्ट के दर्ज हैं।
आरोपी पुलिस थाना लोहावट जिला फलोदी का हिस्ट्रीशीटर है। उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही पर पुलिस थाना बिलाडा में जोधपुर ग्रामीण में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान जारी किया गया है।
जयपुर में हाई-प्रोफाइल लूट : 25 सेकेंड में 5 लाख की डकैती, बदमाश फरार
उदयपुर में डीएसटी की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियार और मादक पदार्थों के साथ दो गिरफ्तार
कार चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, दो कार बरामद
Daily Horoscope