जोधपुर। जिले के लोहावट थाना इलाके के सामराऊ गांव में रंजिश के चलते एक युवक की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। यह हत्या अवैध रूप से शराब की ब्रिकी को लेकर की गई थी। हत्या के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने पहले आगजनी की और उसके बाद शव को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के मुताबिक सामराऊ गांव में स्थित भेड़ के रहने वाले हनुमानराम जाट नाम के युवक की दलपत सिंह और अन्य लोगों ने गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी। घटना के बाद समाज के लोग मौके पर आए। हत्या के बाद ग्रामीण आका्रेशित हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा मचाया।
देखते ही देखते लोगों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही शराब की दुकान को भी आग लगा दी। सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों के साथ समझाइस का प्रयास किया। लेकिन यहां मौजूद लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी और शव को नहीं उठाया।
बाद में संसदीय सचिव भैराराम सियोल, कांग्रेस नेता दिव्या मदेरणा समेत कई जाट समाज के लोग भी घटनास्थल पर आए। आका्रेशित समाज के लोगों की मांग है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वह शव नहीं उठाएंगे। अभी तक शव को लेकर समाज के लोग धरना देकर बैठे हुए हैं। मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस लगातार समझाइस का प्रयास कर रही है, लेकिन लोग अपनी मांगो पर अडे हुए हैं।
दिल्ली फिर शर्मसार - 13 साल की मासूम से 8 लोगों ने किया दुष्कर्म, 4 गिरफ्तार
राजस्थान में कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक प्रकरण में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ में बच्ची की हत्या के आरोप में 13 वर्षीय लड़का गिरफ्तार
Daily Horoscope