• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जोधपुर में बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर कड़े इंतजाम, 88 हजार 920 परीक्षार्थी हो रहे शामिल

Strict arrangements for board exams in Jodhpur, 88 thousand 920 candidates are appearing - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जोधपुर जिले के 88 हजार 920 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के लिए जिले में 255 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें संवेदनशील 6 परीक्षा केंद्र हैं और अति संवेदनशील 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।




जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा के मुताबिक, जोधपुर जिले में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 88,920 परीक्षार्थी हैं, जिसमें 10वीं के कुल परीक्षार्थी 48,212 और 12वीं कक्षा के परीक्षार्थी 40,708 हैं। परीक्षा केंद्र अधीक्षक द्वारा परीक्षा केंद्र के प्रश्न पत्र को नजदीक पुलिस थाना में सुरक्षा की दृष्टि से रखवाया गया है।

शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बोर्ड प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं। वे परीक्षा केंद्र के संबंधित थाने में हथियारबंद जवान की निगरानी में हैं। साथ ही परीक्षा के समय वीडियोग्राफी के लिए कैमरामैन की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे द्वारा निगरानी की जाएगी, जिसका कंट्रोल रूम पुलिस लाइन के सामने माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में बनाया गया है।

बता दें कि सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से लाइव निगरानी की जाएगी। शिक्षा विभाग ने इस बार पुलिस कमिश्नर से परीक्षा केंद्रों पर पुलिस जवानों को तैनात करने की मांग की है, ताकि हर एक परीक्षा केंद्र पर पुलिसकर्मी तैनात रहे।

वहीं, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। उन्होंने संबंधित परीक्षा केंद्र अध्यक्ष को विशेष निर्देशित किया है कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए, अगर लापरवाही सामने आई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Strict arrangements for board exams in Jodhpur, 88 thousand 920 candidates are appearing
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: board exam, jodhpur, career news in hindi, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

करियर

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved