जोधपुर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 की क्रियान्वित के क्रम में राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालय जोधपुर के संचालन के लिए नियमित शिक्षा विभागीय कार्मिकों की नियुक्ति होने तक राज्य सरकार की विद्या संबल योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6 से 10 तक के गणित विषय शिक्षक के एक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसमें इस पद से संबधित विषय के लिए योग्यताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए है। ये नियुक्ति संविदा आधार पर की जाएगी।
प्रधानाचार्य जनजाति आवासीय विद्यालय जोधपुर के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह चारण ने बताया कि इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन मय शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों सहित 24 सितम्बर तक आवेदन व्यक्तिशः उपस्थित होकर के कार्यालय समय में प्रस्तुत कर सकते है। आशार्थियों का साक्षात्कार 26 सितम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे आयोजित होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आइए जानें, क्या है पीएम इंटर्नशिप योजना, कैसे करें रजिस्ट्रेशन
21 भारतीय स्टार्टअप्स ने इस सप्ताह 16 सौदों के जरिए जुटाए 93 मिलियन डॉलर
भारत में 2016-17 और 2022-23 के बीच मिले 1.7 करोड़ नये रोजगार, 36 प्रतिशत की वृद्धि : केंद्र
Daily Horoscope