• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जेजेटी विश्वविद्यालय में कबड्डी मुकाबलों की धूम, तीसरे दिन का खेल रोमांचक

Kabaddi matches in full swing at JJT University, third day game was thrilling - jhunjhunu News in Hindi

झुंझुनूं। श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबडेवाला विश्वविद्यालय, राजस्थान में चल रहे पश्चिम क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट (पुरुष) के तीसरे दिन का खेल अत्यंत रोमांचक रहा। खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए पूरी मेहनत की और अपनी उत्कृष्टता से सभी का ध्यान आकर्षित किया।


आयोजन सचिव डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि तीसरे दिन के मुकाबलों में कई टीमों ने जोरदार प्रदर्शन किया। पूल ए के दूसरे दौर में, एम.आई.टी ए.डी.टी विश्वविद्यालय, पुणे ने क्रांतिगुरु श्यामजी कृष्ण वर्मा कच्छ विश्वविद्यालय को 50-36 से हराया। वहीं, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर ने हेमचंद्राचार्य उत्तर गुजरात विश्वविद्यालय, पाटन को 39-32 के स्कोर से पराजित किया।

पूल बी में, सरदारकृषिनगर दांतीवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय ने डॉ. सुभाष विश्वविद्यालय, जूनागढ़ को 42-26 से मात दी। इसके अलावा, गुजरात विश्वविद्यालय, नवरंगपुरा ने संदीप विश्वविद्यालय, नासिक को 29-08 के एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी।

पूल ए के तीसरे दौर में, मुंबई विश्वविद्यालय ने संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय को 41-24 के स्कोर से हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। इसके साथ ही, बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय ने गोंडवाना विश्वविद्यालय, गढ़चिरौली को 64-24 के बड़े अंतर से हराया।

पूल ए के तीसरे दौर में अन्य मुकाबले भी देखने को मिले, जिसमें राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर ने एम.आई.टी ए.डी.टी विश्वविद्यालय, पुणे को 41-21 से हराया।

डॉ. डी. वाई. पाटिल विद्यापीठ, पुणे ने एम.आई.टी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे को 44-16 से मात दी, जबकि गुजरात विश्वविद्यालय ने डॉ. सुभाष विश्वविद्यालय, जूनागढ़ को 38-24 से हराया।

पूल बी के चौथे दौर में, स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, देसार ने राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय को 42-25 से पराजित किया।

तीसरे दिन के मुकाबलों के बाद टूर्नामेंट और भी प्रतिस्पर्धात्मक हो गया है। अब सभी की नजरें अगले दौर के मुकाबलों पर हैं, जो कि टूर्नामेंट के निर्णायक क्षणों की दिशा तय करेंगे।

डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल, प्रेसिडेंट ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में कई टीमों ने अपने प्रदर्शन से सबका मनोरंजन किया है। आगे के मुकाबलों में और भी रोमांचक खेल की उम्मीद है। इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार सहित विभिन्न अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kabaddi matches in full swing at JJT University, third day game was thrilling
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kabaddi, matches, full swing, jjt university, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, jhunjhunu news, jhunjhunu news in hindi, real time jhunjhunu city news, real time news, jhunjhunu news khas khabar, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved