• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की अदिति भट्ट के नेतृत्व में भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम ने जर्मनी में कांस्य पदक जीता

Indian mixed badminton team led by JJT University Aditi Bhatt won bronze medal in Germany - jhunjhunu News in Hindi

झुंझुनूं। श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी अदिति भट्ट के नेतृत्व में भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम ने जर्मनी के राइन-रूहर में आयोजित 32वें वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में इतिहास रचते हुए बैडमिंटन में पहली बार कांस्य पदक हासिल किया। यह भारत का इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय-स्तरीय बहु-खेल आयोजन में बैडमिंटन में पहला पदक है। इससे पहले 2007 में भारतीय टीम केवल क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। इस बार भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां चीनी ताइपे के खिलाफ 1-3 से हार के बावजूद टूर्नामेंट नियमों के अनुसार दोनों हारने वाली सेमीफाइनलिस्ट टीमों (भारत और कोरिया) को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि क्वार्टर फाइनल में सतीश कुमार करुणाकरण/वैष्णवी खडकेकर ने मिश्रित युगल में 2-1, सनीथ दयानंद ने पुरुष एकल में 2-1 और तस्नीम मीर/वर्षिनी विश्वनाथ श्री ने महिला युगल में 2-1 से जीत हासिल की। सेमीफाइनल में देविका सिहाग ने महिला एकल में ह्वांग चिंग पिंग को 15-10, 15-10 से हराकर भारत का एकमात्र अंक अर्जित किया। अदिति भट्ट, जो श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की बैडमिंटन टीम की प्रमुख खिलाड़ी हैं, ने अपनी रणनीति और नेतृत्व से इस ऐतिहासिक उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यूनिवर्सिटी ने हाल ही में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024-25 में महिला और पुरुष दोनों वर्गों में खिताब जीता था। वर्तमान में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स की पदक तालिका में भारत एक कांस्य पदक के साथ चौथे स्थान पर है। टीम इवेंट के बाद अब 22 जुलाई 2025 से बैडमिंटन के सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स मुकाबले शुरू होंगे, जिसमें अदिति भट्ट भारत की ओर से महिला सिंगल्स में चुनौती पेश करेंगी। भारत अन्य खेलों में भी पदक की दौड़ में बना हुआ है।
चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबडेवाला ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “अदिति भट्ट और भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में बैडमिंटन में पहला पदक जीतकर देश और श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी का गौरव बढ़ाया है। यह उपलब्धि हमारी यूनिवर्सिटी की खेल उत्कृष्टता और समर्पण का प्रतीक है। हमारी शुभकामनाएं अदिति और भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल के साथ हैं, जो सिंगल्स और अन्य इवेंट्स में भी शानदार प्रदर्शन की दिशा में अग्रसर हैं।”
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता, डीन एकेडमिक्स डॉ. रामदर्शन फोगाट, हेड एचआर डॉ. महेश सिंह, डॉ. इकराम कुरैशी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सुरेंद्र कुमार, पी आर ओ डॉ. रामनिवास सोनी, कपिल जानू, विक्रम कुमार सहित समस्त स्टाफ ने भारतीय टीम, अदिति भट्ट, डॉ. ढुल और कोचिंग स्टाफ को इस ऐतिहासिक कांस्य पदक के लिए हार्दिक बधाई दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Indian mixed badminton team led by JJT University Aditi Bhatt won bronze medal in Germany
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: indian mixed badminton, team, led, jjt university, aditi bhatt, won, bronze, medal, germany, \r\n, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, jhunjhunu news, jhunjhunu news in hindi, real time jhunjhunu city news, real time news, jhunjhunu news khas khabar, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved