झुंझुनूं। श्री जेजेटी विश्वविद्यालय, झुंझुनू, राजस्थान में आयोजित वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन (महिला वर्ग) टूर्नामेंट 2024-25 में सोमवार के दिन बेहद उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की जानकारी देते हुए बताया कि पूल ए के प्री-क्वार्टर फाइनल में बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल ने राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर को 2-0 से हराया। पूल बी के प्री-क्वार्टर फाइनल में राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज यूनिवर्सिटी, नागपुर ने मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई को 2-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। पूल सी के प्री-क्वार्टर फाइनल में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर ने एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे को 2-0 से हराया, जबकि पूल डी के प्री-क्वार्टर फाइनल में गुजरात यूनिवर्सिटी, नवरंगपुरा ने हेमचंद्राचार्य नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी, पाटन को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्वार्टर फाइनल के नतीजे
क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में, पहले क्वार्टर फाइनल में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू ने गुजरात यूनिवर्सिटी, नवरंगपुरा को 2-0 से हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा, वडोदरा ने बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल को 2-1 से हराया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर को 2-0 से हराया, जबकि चौथे क्वार्टर फाइनल में सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे ने राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज यूनिवर्सिटी, नागपुर को 2-1 से शिकस्त दी।
इन नतीजों के साथ श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू, महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा, वडोदरा, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर और सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे ने अंतिम चार में अपनी उपस्थिति दर्ज की है। अब इन चारों टीम के मध्य मंगलवार को लीग मैच होंगे जिससे चारों टीम की पोजीशन तय होगी।
इस दौरान प्रेसिडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर इस अवसर पर टूर्नामेंट के टेक्निकल डायरेक्टर प्रोफेसर सूर्य कुमार यादव, रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार, संपदा निदेशक इंजि. बालकृष्ण टिबड़ेवाल, डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. रामदर्शन फोगाट, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, कोच हरेंद्र मलिक और मीनू राणा समेत कई खिलाड़ी मौजूद रहे।
अंडर-19 एशिया कप: वैभव सूर्यवंशी की 67 रनों की तूफानी पारी से भारत फाइनल में
नेवी और आर्मी 16 कैवेलरी महाराजा रणजीत सिंह पोलो ट्रॉफी के फाइनल में
पहले खो-खो विश्व कप के लिए काउंटडाउन शुरू
Daily Horoscope