झुंझुनू। श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप के तीसरे दिन छह भारवर्गों में मुकाबले हुए। एशियन गेम्स के मेडलिस्ट शिवांश त्यागी ने 80 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सचिन को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक व चैंपियनशिप आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को महिला व पुरूष श्रेणी में छह भारवर्ग में मुकाबले हुए। इसमें 80 किलोग्राम भारवर्ग में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी एशियन गेम्स मेडलिस्ट शिवांश त्यागी ने स्वर्ण पदक, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सचिन ने रजत पदक, एमएसजीयू बीकानेर के भानु प्रताप पुनिया व एसआरटीएमयू नांदेड़ ने कांस्य पदक जीता। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले शिवांश त्यागी ने अपने पहले मुकाबले में एलपीयू फगवाड़ा के निहाल को, दूसरे मुकाबले में यूनिवर्सिटी ऑफ मुम्बई के आकाश जाधव को, तीसरे मुकाबले में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के अभिषेक को, चौथे मुकाबले में एमएसजीयू बीकानेर के भानु प्रताप पुनिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सचिन को हराकर स्वर्ण पदक जीता। 87 किलोग्राम भारवर्ग में एमडीयू रोहतक के दुष्यंत ने स्वर्ण पदक व श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू के रोबिन ने रजत पदक जीता।
उन्होंने बताया कि महिला श्रेणी के 73 किलोग्राम से कम भारवर्ग में एमडीयू रोहतक की ज्योति यादव ने स्वर्ण पदक, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू की प्रांजल माली ने रजत पदक, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली की अक्षिता बिष्ट व केबीसीएनएमयू यूनिवर्सिटी जलगांव की जगताप प्रेरणा ने कांस्य पदक जीता। 73 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में एसएनडीटी यूनिवर्सिटी मुम्बई की नम्रता तायड़े ने स्वर्ण पदक, एमडीयू रोहतक की अनीता ने रजत पदक, सम्बलपुर यूनिवर्सिटी की प्रियदर्शिनी व एसयू यूनिवर्सिटी कोल्हापुर की राठौड़ रेशमा रूपीसंग ने कांस्य पदक जीता।
डॉ अरुण कुमार ने बताया कि पुनसे टीम इवेंट में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ने स्वर्ण पदक, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली ने रजत पदक, सनराइज यूनिवर्सिटी अलवर व सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जयपुर ने कांस्य पदक जीता। 53 किलोग्राम भारवर्ग में यूनिवर्सिटी ऑफ केरला की शिवांगी ने स्वर्ण पदक, यूनिवर्सिटी ऑफ मुम्बई की मेघना पाटिल ने रजत पदक, कर्नाटक यूनिवर्सिटी की अदिति पी क्षत्रराज, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की रक्षा ने कांस्य पदक जीता।
चिली 2025 महिला जूनियर विश्व कप की मेजबानी करेगा
भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बधिर श्रृंखला में मुकाबला होगा
सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी: चंडीगढ़, मिजोरम, पंजाब ने छठे दिन जीत दर्ज की
Daily Horoscope