झुंझुनू। श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबडेवाला विश्वविद्यालय में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में गांधी स्टडी सर्किल, एनसीसी, एन.एस.एस, तथा कला एवं मानविकी संकाय के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल, डायरेक्टर स्टेट इंजीनियरिंग बालकृष्ण टिंबरेवाला, कुलसचिव डॉ. अजीत कुमार, डीन डॉ. राम दर्शन फोगाट, एचआर डॉ. महेश सिंह राजपूत, एनसीसी प्रभारी डॉ. अरुण कुमार, फाइनेंस ऑफिसर डॉ. अमन गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. रामनिवास सोनी और शोध निर्देशक कपिल जानू द्वारा प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित करके किया गया।
इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी भारतीयों को उनके आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि गांधी जी का सत्य और अहिंसा का सिद्धांत न केवल भारत बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए मार्गदर्शन प्रदान करता है। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर भी जोर दिया, कहते हुए कि "स्वच्छता ही जीवन है।"
डॉ. ढुल ने शास्त्री जी के सादगीपूर्ण जीवन और उनके द्वारा दिए गए नारे "जय जवान, जय किसान" के महत्व को भी बताया। उन्होंने कहा कि हम इन महान विभूतियों के उच्च आदर्शों को अपनाकर ही विकसित भारत के सपने को साकार कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें निबंध प्रतियोगिता (जिसका शीर्षक था "महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का राष्ट्र निर्माण में योगदान"), प्रश्नोत्तरी, और भाषण प्रतियोगिता शामिल थीं।
स्वच्छता अभियान के तहत विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने सक्रिय भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों ने चुरैला गांव की पुलिस चौकी भवन और विश्वविद्यालय प्रांगण की सफाई कर श्रमदान किया और आसपास के परिवेश को हमेशा स्वच्छ रखने की शपथ ली।
कार्यक्रम का संचालन गांधी स्टडी सर्किल की प्रभारी और राजनीतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. सुशील दुबे ने किया। इस अवसर पर NCC, NSS, स्काउट/गाइड के प्रभारी (B.Ed) शिक्षा विभाग के प्राचार्य डॉ. रामप्रताप सैनी, रेडियो डायरेक्टर सुश्री मंजरी मिश्रा, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, समस्त स्टाफ कर्मचारी, और विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
मजदूरों की कमी से श्रीराम मंदिर निर्माण में हो सकती है तीन महीने की देरी : नृपेंद्र मिश्र
सैमसन के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत 61 रन से जीता
हिजबुल्लाह ने मध्य, उत्तरी इजरायल पर पांच रॉकेट दागे : सूत्र
Daily Horoscope