• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

झुंझुनूं में धूमधाम से निकली गणगौर की शाही सवारी

The royal procession of Gangaur started with much fanfare in Jhunjhunu - jhunjhunu News in Hindi

झुंझुनूं। श्री गोपाल गौशाला के तत्वाधान में गुरुवार सायं गणगौर की सवारी धूमधाम से निकाली गई। गणगौर की सवारी सांयकाल 4 बजे श्री गोपाल गौशाला से प्रारम्भ होकर झुंझुनूं एकेडमी, लावरेश्वर एंव श्याम मन्दिर, चुणा का चौक, राणी सती रोड होते हुए अपरान्ह 5 बजे छावनी बाजार पहुंची अनिल शुक्ला के आचार्यत्व में वैद मंत्रों के साथ गणगौर माता की पूजा अर्चना सम्पन्न की गई और सेंकडो महिलाओं ने गणगौर माता की पूजा अर्चना कर अमर सुहाग की कामना की।

इस अवसर पर दिल्ली की टीन्नी रेखा एंड पार्टी द्वारा सजीव झांकियां एंव नृत्य नाटिका का मंचन मार्ग में जगह-जगह किया गया। कार्यक्रम में उंट, घोडा़ें का लवाजमा गाजे बाजे के साथ था जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए। छावनी बाजार में ठण्डे पेय की व्यवस्था जोशिया का गट्टा पर हर वर्ष की तरह मेला लगा। गणमान्यजन एंव बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
छावनी बाजार से बैंड बाजे के साथ गणगोर की सवारी के साथ सीओ सिटी वीरेंद्र सिहं, सीओ ग्रामीण हरि सिंह धायल, शहर कोतवाल पवन चौबे, यातायात प्रभारी फूल सिंह मीणा के सानिध्य में कोतवाली तथा ट्रैफिक के जाब्ते में पुलिस की माकूल व्यवस्था के साथ छावनी बाजार से सांयकाल गणगौर की सवारी जोशियों का गट्टा, गुदडी बाजार एंव कपडा बाजार होते हुए शंकरदासजी महाराज के आश्रम-समस तालाब जाकर विर्सजन की पूजा अर्चना की गयी।
विदित है कि होली के दूसरे दिन से सोलह दिनों तक लड़कियाँ नियमपूर्वक प्रतिदिन इसर-गणगौर को पूजती हैं। जिस लडक़ी की शादी हो जाती है वो शादी के प्रथम वर्ष अपने पीहर जाकर गणगौर की पूजा करती है। इसी कारण इसे सुहाग पर्व भी कहा जाता है। गणगौर की विदाई का बाद त्यौहार काफी समय तक नहीं आते इसलिए कहा गया है-तीज त्यौहारा बावड़ी ले डूबी गणगौर अर्थात् जो त्यौहार तीज (श्रावणमास) से प्रारम्भ होते हैं उन्हें गणगौर ले जाती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The royal procession of Gangaur started with much fanfare in Jhunjhunu
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhunjhunu, gangaur ride, shri gopal gaushala, jhunjhunu academy, lavreshwar, shyam mandir, chuna ka chowk, rani sati road, chhawni bazaar, worship, gangaur mata, vedic mantras, anil shukla, women, marriage, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhunjhunu news, jhunjhunu news in hindi, real time jhunjhunu city news, real time news, jhunjhunu news khas khabar, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved