झुंझुनूं। किसानों के कर्ज माफ करने, केंद्र सरकार के नए पशु बिक्री कानून को वापस लेने, फ्री बिजली देने, स्वामनीनाथन रिपोर्ट लागू करने जैसी मांगोंं को लेकर अब मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान के किसान भी सडक़ों पर उतरेंगे। यह फैसला शनिवार को विभिन्न किसान संगठनों की बैठक में लिया गया। इसके बाद मंदसौर मामले को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का पुतला फूंका गया। साथ ही पशु बिक्री कानून की प्रतियां जलाकर भाजपा सरकारों के खिलाफ किसानों ने जमकर नारेबाजी की। पूर्व विधायक कामरेड पैमाराम ने कहा कि हनुमानगढ़ और सीकर के बाद किसानों का बड़ा प्रदर्शन झुंझुनूं में भी होगा। इसके लिए 19 जून का दिन तय किया गया है। आने वाले नौ दिनों में किसान संगठनों के प्रतिनिधि गांव-गांव ढाणी ढाणी जाएंगे और किसानों को आंदोलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
PM मोदी का केसीआर पर हमला, गर्माई सियासत
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- 27.45 करोड़ प्रवासी कामगार पोर्टल पर पंजीकृत
पानी बचाने के लिए जन आंदोलन शुरू करें : पंजाब के मुख्यमंत्री
Daily Horoscope