• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

झुन्झुनू पुलिस की बड़ी सफलता : चिड़ावा के मशहूर पेड़ा व्यापारी की दुकान पर फायरिंग कर एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Jhunjhunu police big success: Three main accused arrested for firing at the shop of famous Peda trader of Chirawa and demanding extortion of Rs. 1 crore - jhunjhunu News in Hindi

जयपुर एवं एमपी से किया दस्तयाब, हत्या के दो मामलों में भी है वांछित

झुंझुनूं। झुन्झुनू पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चिड़ावा के मशहूर पेड़ा व्यापारी लालचंद पेड़ा की दुकान पर फायरिंग कर एक करोड़ की रंगदारी मांगने की घटना के मुख्य ईनामी आरोपी दीपेन्द्र सिंह उर्फ दीपू चौराड़ी पुत्र सुरेन्द्र सिंह शेखावत (22) निवासी चौराड़ी अगुणी थाना चिड़ावा, प्रदीप उर्फ पहलवान यादव पुत्र कृष्ण कुमार (21) निवासी सुलताना अहिरान थाना सिंघाना एवं प्रतीक सिंह राठौड़ उर्फ राजशाह उर्फ प्रिंस राठौड़ पुत्र विक्रम सिंह राठौड़ (26) निवासी चक खरड़िया अम्बिका कॉलोनी थाना डिडवाना को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है। एसपी शरद चौधरी ने बताया कि मुल्जिम दीपू चौराड़ी व प्रिंस राठोड़ 50-50 हजार रूपये के राज्य स्तरीय व 25-25 हजार रूपये के जयपुर पश्चिम पुलिस के ईनामी व प्रदीप पहलवान 25 हजार रूपये का जिला स्तरीय अपराधी हैं। आरोपियों को पुलिस ने एमपी व जयपुर से दस्तयाब किया है। गांव महपलवास मे हुई हत्या व जयपुर के करधनी थाना ईलाका में हुई हत्या के मामले मे भी आरोपी वांछित है। एसपी चौधरी ने बताया कि पूर्व में मामले में जिला पुलिस दो आरोपियों राहुल उर्फ शाका मेघवाल एवं अशोक पहलवान उर्फ भिंडा को गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके निर्देशन में कुल 9 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। इस मामले की संपूर्ण मॉनिटरिंग उनके द्वारा की जा रही थी। घटना की जानकारी देते हुए एसपी चौधरी ने बताया कि 16 दिसम्बर, 2024 को परिवादी गगनदीप राव निवासी चिड़ावा ने रिपोर्ट दी कि आज शाम 6.25 बजे पर वह अपनी दुकान लालचन्द पेडे वाला पर था, अचानक एक मोटरसाईकिल दुकान के आगे रूकी, बाइक से एक लड़का उतरा, जिसने उसे एक सफेद कागज मूडा हुआ दिया, कागज हाथ से नीचे गिर जाने पर जैसे ही वह झुका। लड़के ने अचानक फायर कर दिया। दुकान पर काम करने वाले लड़के भागकर पीछे की तरफ गये इतने में वो लड़के बाइक लेकर भाग गये। कागज खोलकर देखा तो उसमें लिखा हुआ था कि एक करोड़ रुपये तैयार कर लेना वरना ये गोली आज तो तेरी दुकान पर चली हैं अगली बार सीधे तेरे ऊपर चलेगी। अन्जाम भुगतने के लिये तैयार रहना। अंत मे दीप चोरोडी, प्रदीप पहलवान, प्रिन्स डिडवाना का नाम लिखा उसके नीचे बडे अक्षरो में क्षत्रिय गैंग लिखा हुआ था। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
कस्बे मे व्यापारी की दुकान पर फायरिंग की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी चौधरी, एएसपी देवेंद्र सिंह, सीओ चिडावा विकास धीन्धवाल, एसएचओ चिड़ावा विनोद सामरिया मय जाप्ता ने घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।घटना का त्वरित खुलासा करने अलग-अलग कुल 9 पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक कर कड़ी से कड़ी जोङ तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर फायरिंग की घटना के षडंयत्र मे शामिल आरोपी राहुल उर्फ शाका को पूछताछ के बाद जिला कारागृह झुन्झुनू में दाखिल करवाया गया व अशोक पहलवान उर्फ भिंडा रिमांड पर चल रहा है। तत्पश्चात गठित टीमों द्वारा मुख्य आरोपियों की तलाश की गई। जिन्हें जिला स्तर के टॉप टेन वांछित सूची में शामिल किया गया। मुल्जिम दीपू चौराड़ी व प्रिंस राठोड़ पर राज्य स्तर पर 50000-50000 रुपये व प्रदीप पहलवान पर जिला स्तर पर 25000 रूपये की ईनाम घोषणा की गई। मुख्य वांछित मुलज़िमों की धरपकड़ के लिए गठित टीमों व एजीटीएफ टीम जयपुर के हेड कांस्टेबल मोहन लाल भूरिया, एजीटीएफ चिड़ावा के कांस्टेल हरिश एवं आईजी कार्यालय सीकर के कांस्टेबल महावीर द्वारा तकनीकी साक्ष्यो एवं फिल्ड स्तर पर आसूचना संकलन कर मुल्जिमों को एमपी व जयपुर से दस्तयाब किया गया। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को आज रविवार को गिरफ्तार किया गया। उक्त मुल्जिम सूरजगढ थाना ईलाका के गांव महपलवास में हुई हत्या व जयपुर के करधनी थाना ईलाका में हुई हत्या के प्रकरणो मे भी वांछित चल रहे है। जिनसे गहन अनुसंधान जारी है। गठित टीमों की हौसला आफजाई के लिए जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जावेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jhunjhunu police big success: Three main accused arrested for firing at the shop of famous Peda trader of Chirawa and demanding extortion of Rs. 1 crore
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhunjhunu, police, big success, three main, accused, arrested, firing, famous, peda, trader, chirawa, demanding, extortion, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhunjhunu news, jhunjhunu news in hindi, real time jhunjhunu city news, real time news, jhunjhunu news khas khabar, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved