|
जयपुर एवं एमपी से किया दस्तयाब, हत्या के दो मामलों में भी है वांछित
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
कस्बे मे व्यापारी की दुकान पर फायरिंग की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी चौधरी, एएसपी देवेंद्र सिंह, सीओ चिडावा विकास धीन्धवाल, एसएचओ चिड़ावा विनोद सामरिया मय जाप्ता ने घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।घटना का त्वरित खुलासा करने अलग-अलग कुल 9 पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक कर कड़ी से कड़ी जोङ तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर फायरिंग की घटना के षडंयत्र मे शामिल आरोपी राहुल उर्फ शाका को पूछताछ के बाद जिला कारागृह झुन्झुनू में दाखिल करवाया गया व अशोक पहलवान उर्फ भिंडा रिमांड पर चल रहा है। तत्पश्चात गठित टीमों द्वारा मुख्य आरोपियों की तलाश की गई। जिन्हें जिला स्तर के टॉप टेन वांछित सूची में शामिल किया गया। मुल्जिम दीपू चौराड़ी व प्रिंस राठोड़ पर राज्य स्तर पर 50000-50000 रुपये व प्रदीप पहलवान पर जिला स्तर पर 25000 रूपये की ईनाम घोषणा की गई। मुख्य वांछित मुलज़िमों की धरपकड़ के लिए गठित टीमों व एजीटीएफ टीम जयपुर के हेड कांस्टेबल मोहन लाल भूरिया, एजीटीएफ चिड़ावा के कांस्टेल हरिश एवं आईजी कार्यालय सीकर के कांस्टेबल महावीर द्वारा तकनीकी साक्ष्यो एवं फिल्ड स्तर पर आसूचना संकलन कर मुल्जिमों को एमपी व जयपुर से दस्तयाब किया गया। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को आज रविवार को गिरफ्तार किया गया। उक्त मुल्जिम सूरजगढ थाना ईलाका के गांव महपलवास में हुई हत्या व जयपुर के करधनी थाना ईलाका में हुई हत्या के प्रकरणो मे भी वांछित चल रहे है। जिनसे गहन अनुसंधान जारी है। गठित टीमों की हौसला आफजाई के लिए जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जावेगा।
पीएम मोदी के कार्यकाल में बुनियादी ढांचे और किसानों के कल्याण में अभूतपूर्व वृद्धि
आइसलैंड की मंत्री ने किशोर से रिश्ते की बात कबूली, दिया इस्तीफ़ा
'नागपुर हिंसा पूर्व नियोजित साजिश', संजय निरुपम ने उठाए गंभीर सवाल
Daily Horoscope