जयपुर/झुंझुनूं। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश के जिन उपखंड मुख्यालयों पर राजकीय महाविद्यालय नहीं हैं, वहां सरकार चरणबद्ध तरीके से महाविद्यालय खोलेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
माहेश्वरी ने बुधवार को शून्यकाल में इस संबध में उठाए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा प्रदेश के 178 उपखंड मुख्यालयों पर राजकीय महाविद्यालय नहीं थे। वर्तमान सरकार ने 54 उपखंड मुख्यालयों पर राजकीय महाविद्यालय खोले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 17 उपखंड मुख्यालय ऎसे हैं, जहां एक भी राजकीय और निजी महाविद्यालय नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 20 निजी कॉलेज संचालित हैं। उन्होंने कहा कि नियमानुसार 30 किलोमीटर की परिधि में यदि कोई राजकीय महाविद्यालय हो तो वहां दूसरा राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत करना प्रस्तावित नहीं है। उन्होंने कहा कि सूरजगढ़ के बुहाना क्षेत्र के 27 किलोमीटर की परिधि में खेतड़ी में राजकीय सहशिक्षा महाविद्यालय संचालित है। उन्होंने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि फिर भी क्षेत्र में गुणावगुण के आधार महाविद्यालय खोलने पर विचार करेंगी।
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
आरक्षण विवाद: बंजारों ने येदियुरप्पा के घर पर किया पथराव
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope