जयपुर/झुंझुनूं। जब भी आपके जेहन में पीएम का नाम आए तो पीएम मोदी को याद मत करना। कुछ ऐसा ही कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुंझुनूं में सभा को संबोधित करते हुए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सभा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अखिल भारतीय विस्तार के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कहा कि कुपोषण मिटाने के लिए ईको सिस्टम में सुधार होगा। कुपोषण के खिलाफ हर सरकार में काम हुआ है। अब के जेहन में जब भी पीएम का नाम आए तो वे मोदी को नहीं देखें, बल्कि पोषण मिशन को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों को स्वस्थ बनाना होगा। बच्चों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। बच्चों को खाना खाने से पहले और बाद में अच्छी तरह हाथ धोकर सफाई के प्रति विशेष सतर्कता रखने की बात समझानी होगी। ऐसा करके ही हम हमारे बच्चों को स्वस्थ बना सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही समस्याओं का समाधान हो सकता है। अब तक 4-5 पीढ़ियों से चली आ रही बुराइयों का एक साथ खात्मा नहीं किया जा सकता।
यूपी में आतंकी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा को मारने की मिली थी जिम्मेदारी
लेखक सलमान रुश्दी पर पश्चिमी न्यूयॉर्क में व्याख्यान से पहले हमला
क्रिप्टो-करेंसी में काम करने वाली कंपनियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई
Daily Horoscope