झुंझुनूं। जिले में सिंघाना थाने के हिस्ट्रीशीटर अभय सिंह के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को चितौसा गांव में अभय सिंह के अवैध कब्जे वाले मकान पर बुलडोजर चलाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभय सिंह के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, लूट, आर्म्स एक्ट जैसे 25 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह फिलहाल जमानत पर बाहर है। पुलिस ने पहले उसे नोटिस दिया था, लेकिन उसने अवैध कब्जा नहीं हटाया। इसके बाद "ऑपरेशन वज्र प्रहार" के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अतिरिक्त बल भी मौजूद रहे। एसपी राजर्षी वर्मा ने बताया कि आगे भी हिस्ट्रीशीटर और अन्य सक्रिय अपराधिक तत्वों की संपत्तियों का आंकलन कर कार्रवाई जारी रहेगी। इससे पहले भी जिले में तीन जगह बदमाशों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा चुका है।
करनाल में थार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को लगभग एक किलोमीटर तक घसीटा
स्पेन में बाढ़ से कम से कम 205 लोगों की मौत, पीएम सांचेज ने किया पूरे सहयोग का वादा
पेंटागन ने की मध्य पूर्व क्षेत्र में नई तैनाती की घोषणा
Daily Horoscope