झुंझुनूं। छोटी-छोटी जानकारियों से बड़े हादसों को रोका जा सकता है। कुछ इसी तरह की सोच के साथ शनिवार को झुंझुनूं में फायर सेफ्टी सेमीनार का आयोजन किया गया। फायर सेफ्टी का कोर्स कराने वाली एक निजी संस्था की ओर से आयोजित सेमीनार में भोपाल म्यूनिसिपल बोर्ड के चीफ फायर सेफ्टी ऑफिसर साजिद खान मुख्य वक्ता थे। वहीं सभापति सुदेश अहलावत ने अध्यक्षता की। इस मौके पर सभापति ने कहा कि अक्सर छोटी जानकारियों के अभाव में कई बार बड़े अग्नि हादसे हो जाते हैं। इस तरह के सेमीनार इन हादसों को रोकने में मील का पत्थर साबित होंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसे सेमीनार पूरे शहर में वार्डवार करने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। सेमीनार में शहरवासियों के अलावा कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चुनाव आयोग ने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
आरसीबी ने आईपीएल के क्वालीफायर-2 में किया प्रवेश, एलएसजी को 14 रन से हराया
नए चुनाव की तारीख मिलने तक इस्लामाबाद का डी-चौक खाली नहीं करेंगे इमरान खान
Daily Horoscope