झुंझुनूं। भाजपा हरियाणा संगठन प्रभारी एवं भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आज झुंझुनू जिले के प्रवास पर झुंझुनू विधानसभा के दर्जनों से अधिक पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होकर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भाम्बू के समर्थन में चुनाव प्रचार किया, जहां उन्होंने युवा किसान और कार्यकर्ता सम्मेलनों में कहा कि पार्टी ने राजेंद्र भाम्बू के रूप में एक योग्य व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है, जिनको जिताकर आप विधानसभा में भेजेंगे तो निश्चित रूप से झुंझुनूं के विकास का नया अध्याय शुभारंभ होगा।
उ्होंने कहा कि इसकी सबसे बड़ी वजह है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के रूप में सक्षम और मजबूत सरकार है तो वहीं प्रदेश में भी भाजपा की सुशासन भजनलाल सरकार है, यह डबल इंजन सरकार झुंझुनूं के विकास को मजबूती से आगे बढ़ाएगी, जिसमें पेयजल, सिंचाई, रोजगार, सड़क, बिजली, उद्योग धंधे, ऐसे तमाम काम होंगे जिससे झुंझुनूं हर क्षेत्र में विकसित बनेगा।
सतीश पूनियां ने आह्वान करते हुए कहा कि झुंझुनूं जिले के विकास की मजबूती के लिए भाजपा को वोट करें, जिले की पेयजल समस्या का जल्द समाधान होगा, यमुना जल समझौते का झुंझुनूं को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा, पूरे भरोसे के साथ आपको विश्वास दिलाता हूं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की भाजपा की सरकार झुंझुनूं के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं और यह हम सब की जिम्मेदारी है कि झुंझुनू में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भाम्बू को जिताकर झुंझुनूं के विकास को और अधिक गति प्रदान करें।
झुंझुनूं के हर गांव, ढाणी में भाजपा की लहर, यहां की जनता ने भाजपा को जिताने का मन बना लिया है, केंद्र में एनडीए-भाजपा की मोदी सरकार है और राजस्थान में भाजपा की भजनलाल सरकार है, ऐसे में जहां केंद्र और प्रदेश में दोनों जगह भाजपा की सरकार हैं तो झुंझुनू की जनता ने भी भाजपा को जिताने का मन बना लिया है, क्योंकि झुंझुनू की जनता हमेशा सत्ता के साथ रहती है जो विकास को पसंद करती है, और विकास भाजपा ही कर सकती है, यह देश, राजस्थान और झुंझुनूं की जनता अच्छे से जानती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार झुंझुनूं से लेकर पूरे राजस्थान को विकसित बनाने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, आयुष्मान, उज्ज्वला, जनधन इत्यादि तमाम योजनाओं से झुंझुनूं से लेकर पूरे राजस्थान और देश के युवाओं एवं मातृशक्ति को लाभ मिल रहा है, जिससे प्रदेश और देश का हर वर्ग उन्नति कर रहा है।
उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 10 करोड़ माता बहनों के लिए शौचालय बनवाये जो मातृशक्ति के सम्मान में उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर ऐतिहासिक कार्य है। अनुच्छेद 370 खत्म कर लाल चौक पर तिरंगा फहराने और तिरंगे का मान बढ़ाने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया है, जिससे झुंझुनूं से लेकर पूरे देश के सैनिकों का सम्मान बढ़ा है।
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड से लेकर फसलों की बीमा योजना से लेकर किसानों को ताकत देने का काम किया और निरंतर 11 सालों से देश के किसानों को मजबूती और आत्मनिर्भर बनाने का काम विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, देश के 12 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में 6000 हजार रुपये देने का काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।
किसान को बीज से लेकर खेत तक और खेत से लेकर मंडी तक सहूलियत देने का काम केंद्र की मोदी सरकार कर रही है। किसानों, जवानों और युवाओं की हितैषी केंद्र की मोदी सरकार है, जिसके मजबूत नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा की भजनलाल सरकार भी जन-जन के कल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है।
सतीश पूनियां के साथ चुनाव प्रचार में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, मंत्री अविनाश गहलोत, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती महाराज, जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि, पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़, विधायक धर्मपाल गुर्जर, विधायक हरलाल सहारण, पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, राष्ट्रीय परिषद सदस्य विशम्भर पूनिया, भाजपा युवा नेता बबलू चौधरी, सीएलसी निदेशक श्रवण चौधरी, विधायक गोवर्धन वर्मा, मण्डल अध्यक्ष बलजीत शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज श्योराण, सरपंच प्रदीप झाझड़िया, ओमेंद्र चारण समेत पदाधिकारीगण, गणमान्य लोग व कार्यकर्ता उपस्थित रहे, इन सभी ने एक सुर में भाजपा को जिताने की अपील की।
बिना कुछ गिरवी रखे किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन, RBI ने दी राहत
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope