झुंझुनूं। जिला परिवहन अधिकारी डॉ. मक्खन लाल जांगिड़ ने बताया कि वाहनों के कर जमा करवाने के लिए मार्च माह में परिवहन कार्यालय के कैश काउंटर्स तथा अतिरिक्त कैश काउंटर्स सभी राजकीय अवकाश में पूरे दिन खुले रहेंगे। केवल धुलण्डी के दिन कार्यालय का अवकाश रहेगा।
डीटीओ ने वाहन स्वामियों से कहा है कि विभाग में चल रही एमेनेस्टी योजना का फायदा उठाए और 31 मार्च 2023 तक के बकाया कर जमा करवाएं, ताकि उस पर लगने वाले ब्याज व शास्ति पर शत-प्रतिशत छूट मिल सकें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके अतिरिक्त खनिज विभाग के ई रव्वना के माध्यम से प्राप्त सूूचना के आधार पर 31 जनवरी 2024 को या उससे पूर्व बनाये गये चालानों पर देय प्रशमन (कम्पाउडिंग) राशि जमा करवाने पर 75 से 99 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी तथा टे्रक्टर टोली के लिए अधिकतम देय राशि मात्र 7500 रूपये होगी।
गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर, पूछा- रिश्ता क्या कहलाता है?
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope