• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांग्रेस ने 70 सालों तक शिलान्यास के झूठे पत्थर लगाए -मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Congress laid false foundation stones for 70 years - Chief Minister Bhajan Lal Sharma - jhunjhunu News in Hindi

झुंझुनूं, । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को झुंझुनूं विधानसभा उप चुनाव के तहत भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भाम्बू के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से भाजपा प्रत्याशी भाम्बू को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं की धरती जवानों और किसानों की है। शेखावाटी का पानी और यहां का व्यक्ति बहुत ही गहरे हैं। झुंझुनूं की हवा अब बदली-बदली सी नजर आने लगी है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा राज कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस ने मुल्क के मालिक को भिखारी बना दिया है और जो भिखारी थे वो आबाद हो गए हैं। 70 साल तक शिलान्यास के झूठे पत्थर लगाते रहे। कांग्रेस परिवारवाद और जातिवाद पर टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि 15 दिसम्बर 2023 को हमारी सरकार का गठन होने के साथ ही हमनें जनता के सामने पेश किए संकल्प पत्र पर काम प्रारम्भ कर दिया था। हमारी सरकार के एक साल पूरे होने पर सभी वर्गों के लिए किए गए कामों का लेखा-जोखा जनता के सामने पेश करेंगे।

युवा करें तैयारी, 2 साल का भर्ती कैलेण्डर जारी
मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा कि कांग्रेस के राज में किसान के बच्चों के साथ धोखा हुआ। 19 में से 17 पेपर लीक किए। हमने सरकार बनते ही पेपर लीक के मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया और आज लगभग 200 लोग सलाखों के पीछे हैं। युवाओं के लिए हमनें दो साल का भर्ती कैलेण्डर जारी किया है। कैबिनेट में 90 हजार वैकेंसियों को मंजूरी देने का काम किया है। हमनें 60 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती का रास्ता साफ किया है। संकल्प पत्र में वादों के अनुसार और भर्तियां निकाली जाएंगी। एक साल में एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा करेंगे। 5 साल में 4 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। युवा निरन्तर अपनी तैयारी जारी रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ और लूट की बातें ही करते हैं। लोकसभा के चुनाव में आरक्षण पर अफवाह फैलाई। चुनाव में हमेशा जाति और धर्म के नाम पर बांटते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समान भाव से सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास से राजनीति करते हैं। मोदी जी ने बिना जाति पूछे किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, खाद्य सुरक्षा का लाभ जरूरतमंदों को दिया। हमारी सरकार ने भी किसान सम्मान निधि की बढ़ी हुई राशि की पहली किस्त किसानों को दी और जल्द ही दूसरी किस्त भी देंगे।

प्रदेश की पानी की आवश्यकता हेतु किए अहम समझौते

मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी की आवश्यकता के तहत आमजन को ईआरसीपी, यमुना जल समझौता, देवास परियोजना की सौगात दी है। हमारी सरकार ने सीकर, चुरू और झुंझुनूं को पानी देने के लिए हरियाणा सरकार के साथ यमुना जल समझौता किया, लेकिन कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के घोषणा पत्र में कहा कि सरकार आने पर इस समझौते को रद्द किया जाएगा लेकिन हरियाणा में उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। इस समझौते पर राजस्थान में कांग्रेस के लोगों ने एक भी पत्र नहीं लिखा जबकि पूर्व उप राष्ट्रपति स्व. भैरोसिंह शेखावत जी ने सबसे पहले यमुना जल की बात रखी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress laid false foundation stones for 70 years - Chief Minister Bhajan Lal Sharma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister bhajanlal sharma\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhunjhunu news, jhunjhunu news in hindi, real time jhunjhunu city news, real time news, jhunjhunu news khas khabar, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved