झुंझुनू। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा बाल आधार नामांकन बढ़ाने के लिए सीईएलसी ऑपरेटर को ग्रामीण क्षेत्र में शिविर आयोजित कर 5 साल से छोटे आयु वर्ग के बच्चों के लिए बाल आधार नामांकन शिविर आयोजित किए जाएंगे।
पिलानी ब्लॉक के प्रोग्रामर अनिल कुमार ने बताया कि बच्चे का नया आधार कार्ड बनवाने के लिए उसका मूल जन्म प्रमाण पत्र तथा माता या पिता का स्वयं का आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर साथ लेकर आवें। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त को झेरली में, 2 को भगीना में, 8 को काजी में, 16 को हमीनपुर, 22 को लीखवा, 23 को सुजडोला, 29 को दोबड़ा एवं 30 अगस्त को दूदवा में शिविर आयोजित होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तिरुपति मंदिर के लड्डू में चर्बी होने की पुष्टि, एनडीडीबी की रिपोर्ट में खुलासा
हिंद महासागर है संवेदनशील क्षेत्र, नौसेना की भूमिका महत्वपूर्ण : राजनाथ सिंह
दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल और सीएम ने किया स्वागत
Daily Horoscope