|
झुंझुनूं। उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा सहित 12 लोगों के खिलाफ लीजधारक श्याम सिंह कटेवा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि 6 दिसंबर को गुढ़ा की अगुवाई में एक बड़ी भीड़ ने खनन क्षेत्र में घुसकर तोड़फोड़ की, जान से मारने की धमकी दी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कटेवा के अनुसार, भीड़ ने जबरन खदान के गेट को तोड़ दिया, दीवार और तारबंदी को नुकसान पहुंचाया और उनके कार्यालय में घुसकर 36,000 रुपए की लूट की। आरोप है कि कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई और डीजल के ड्रम को आग लगाने की कोशिश की गई। उन्होंने दावा किया कि इस दौरान गुढ़ा ने भीड़ को उकसाया और भड़काऊ भाषण दिए।
पूर्व मंत्री गुढ़ा का पक्ष : राजेन्द्र गुढ़ा ने सभी आरोपों को झूठा बताया। उनका कहना है कि "हमने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था। खनन क्षेत्र में हैवी ब्लास्टिंग से आसपास के लोग परेशान हैं। प्रशासन पहले से मौजूद था। किसी तरह की तोड़फोड़ या हिंसा नहीं हुई। दबाव बनाने के लिए 10 दिन बाद मामला दर्ज कराया गया है।" गुढ़ा ने लीजधारक पर स्थानीय लोगों को परेशान करने और कोर्ट के आदेशों की अनदेखी का आरोप लगाया।
पुलिस की कार्रवाई : कोतवाली थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच सब इंस्पेक्टर सुरेश रोलन को सौंपी गई है।
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope