• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

व्यापारी पर फायरिंग मामले का खुलासा, तीन गिरफ्तार

Businessman fires case of Surajgarh, three arrested - jhunjhunu News in Hindi

सूरजगढ़। कस्बे के गांधी चौक मुख्य बाजार में व्यापारी कैलाश बाकेरायका पर फायरिंग मामले का पुलिस ने 24 घंटे से पहले राजफाश कर दिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


एसपी एसके गुप्ता ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए रात को ही टीमें गठित कर दी गई थी। टीमों ने रातभर की कोशिशों के बाद सुबह दो आरोपियों को संदिग्ध मानते हुए दबोचा। लेकिन दोनों ने वारदात को स्वीकार कर लिया। इसके बाद तीसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी कर ली गई। गुप्ता ने बताया कि वारदात के लिए पहले ना तो कोई रैकी की गई थी और ना ही कोई योजना। इस वारदात का मास्टर माइंड21 वर्षीय योगेश उर्फ योगी नायक था। जो पहले भी चोरी के मामलों में जेल की हवा खा चुका है। जिसने कई दिनों से वारदात करने की सोच रखी थी।

मंगलवार शाम को योगेश ने अपने मोहल्ले के ही प्रवीण उर्फ केडी तथा संदीप उर्फ दीपू उर्फ दीपक नायक को शराब पार्टी करने बुलाया। प्रवीण और संदीप दोनों मजदूरी का काम करते है। वे योगेश पास पहुंचे और पहले तीनों ने शराब पार्टी की। इस दौरान योगेश ने दोनों को साथ लेकर वारदात करने की योजना बनाई और पैदल ही अपने मोहल्ले के पास स्थित बाजार में आ पहुंचे। तीनों ने कपड़े से मुंह छिपाया हुआ था। इसी दौरान बिजली गुल हो गईतो तीनों को अच्छा मौका नजर आया। उन्होंने कई दुकानों पर नजर दौड़ाई। लेकिन हर दुकान में दो-चार, दो-चार लोग खड़े थे।ऐसे में कैलाश बाकेरायका दुकान पर अकेला दिखा। जिस पर तीनों आरोपी कैलाश के पास पहुंचे। योगेश के हाथ में देशी कट्टा था। वहीं प्रवीण और संदीप उसके साथ थे। योगेश ने कैलाश को पैसे देने की बात कही। जिस पर कैलाश ने सामान की टेबिल को हिलाया तो योगेश सकपका गया। योगेश ने कैलाश पर गोली चला दी। बाद में भागते हुए भीड़ को डराने के लिए भी गोली चलाई और फरार हो गए। पुलिस ने टीमें गठित की तो सामने आया कि योगेश और प्रवीण अपने घरों में नहीं है। जिस पर पूछताछतेज की गईऔर सुबह घर पहुंचने पर योगेश और प्रवीण के अलावा संदीप को पकड़ा गया।तीनों ने वारदात करना कबूल कर लिया हैं।

लूट के इरादे की थी फायरिंग

एसपी एसके गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कबूला है कि उनका इरादा मुख्य बाजार में एक व्यापारी को लूटना था। ऐसे में कैलाश बाकेरायका दुकान में अकेले दिखे तो उन्हें निशाना बनाया गया। कैलाश द्वारा दुकान की टेबिल खिसकाने पर ही योगेश ने फायरिंग की।

योगेश कर चुका है मंदिर में चोरी

तीनों आरोपियों में से दो आरोपी प्रवीण और संदीप, पहली बार ही किसी वारदात में शामिल होने की जानकारी मिली है। वहीं योगेश आदतन चोर है। चिड़ावा थाना इलाके में उसने मंदिर से छत्र चुराने के अलावा बाइक भी चुराई है। इन दोनों मामलों में वह जेल जा चुका हैं।

बाजार किए बंद, दिया धरना

उधर, सुबह जब व्यापारियों को घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने अपने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर धरना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे एसएचओ राम मनोहर ने समझाइश की। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार बंद करने और धरने पर बैठने को लेकर व्यापारी अड़े रहे। इसके बाद दोपहर को एसपी एसके गुप्ता सूरजगढ़ पहुंचे। जिन्होंने आश्वस्त किया कि बुधवार शाम तक मामले का खुलासा करने के अलावा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद व्यापारी शाम का इंतजार करते रहे। ज्यों ही पुलिस ने खुलासा किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया। व्यापारियों ने धरना उठा लिया।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Businessman fires case of Surajgarh, three arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: businessman, fires, case, surajgarh, three arrested, jhunjhunu news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jhunjhunu news, jhunjhunu news in hindi, real time jhunjhunu city news, real time news, jhunjhunu news khas khabar, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved