• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रक्तदान महादान अपने जीवन में रक्तदान जरूर करें : जोराराम कुमावत

Blood donation is a great donation, you must donate blood in your life: Jora Ram Kumawat - jhunjhunu News in Hindi

झुंझुनू। स्थानीय अम्बेडकर भवन में उजालों एवं जीवन रक्षक ब्लड बैंक झुन्झुनूं द्वारा देश के वीर जवानों के सम्मान में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन पशुपालन, गौपालन, डेयरी एवं देवस्थान केबिनेट मंत्री, जिला प्रचारक अक्षय कुमार, एडवोकेट सुरेन्द्र लाम्बा, चम्पालाल कुमावत भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुमावत ने कहा कि रक्तदान महादान है। अपने जीवन में लोगों को रक्तदान जैसे पुण्य काम करना चाहिए। रक्तदान करने से जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान का कितना महत्व है, इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। ढूकिया ने कहा कि पहचाने दर्द जो दूसरों का वही तो सच्चा इंसान है, कोई छोटा-मोटा ये दान नहीं, रक्तदानी तो सबसे महान है अतः जीवन में रक्तदान करते रहना चाहिए।
जिला मंत्री महेन्द्र चन्दवा ने कहा कि मनुष्य जीवन में चारोधाम कर पुण्य लाभ प्राप्त करता है। उसी तरह एक स्वस्थ मनुष्य जीवन में रक्तदान कर उससे भी बड़ा पुण्य लाभ हासिल कर सकता है। वहीं उजालो संस्था के को-फाउंडर अमन चौधरी व हितेश चन्दवा ने बताया कि छोटे स्तर से शुरू हुई इस संस्था के आज 500 से भी ज्यादा वोलेंटियर्स हैं जो दिल्ली, जयपुर, बीकानेर, अजमेर, सीकर, झुंझुनूं, समेत कई अन्य जगहों पर समाज के लिए कार्य कर रहें हैं। जैसेे निःशुल्क शिक्षा देना, कच्ची बस्तियों में महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता तथा सफाई से जुड़े कार्यक्रम शामिल हैं। शिविर में रक्तवीरों को निःशुल्क हेल्मेट का वितरण भी किया गया। शिविर में 120 यूनिट ब्लड जमा हुआ।
इस अवसर पर, संजय जांगिड़, चैयरमैन गोविन्द सिंह राठौड़, पीयूष ढूकिया, अमित चौधरी, अमन काजला, अभिषेक कुमावत, अमित श्योरण, अंकित चौधरी, अरव आबूसरिया, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, ललीत जोशी, रवि लाम्बा, विजय कुमार सैनी, मनोज कुण्डलवाल, महेन्द्र सोनी, सुमेर सिंह कड़वासरा, सतीश खीचड़, सावित्री सैनी, डॉ. सुमन वर्मा, डॉ. संजय कुमावत, डॉ. अशोक कुमावत, श्रवण सैनी, नरेश शर्मा, अशोक प्रजापत आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Blood donation is a great donation, you must donate blood in your life: Jora Ram Kumawat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhunjhunu, blood donation camp, ujala, jeevan raksha blood bank, ambedkar bhawan, animal husbandry, cow husbandry, dairy and devasthan cabinet minister, district campaigner, akshay kumar, advocate, surendra lamba, champalal kumawat, bjp district vice president, pyarelal dhukia, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhunjhunu news, jhunjhunu news in hindi, real time jhunjhunu city news, real time news, jhunjhunu news khas khabar, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved