झुंझुनूं। जिले के सूरजगढ़ इलाके में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बहनोई (बहन के पति) की गोली मारकर हत्या कर दी और तलवार से उसका दाहिना हाथ काट डाला। यह घटना मंगलवार रात की है, जब मोनिका के भाई रिंकू राजपूत ने अपने 6-7 साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
झुंझुनूं जिले के जाखोद कुशलपुरा निवासी मोनिका (21) करीब सात महीने पहले अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ घर से भाग गई थी और 15 जनवरी 2024 को महपालवास निवासी अंकित जाट (25) के साथ गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। इस शादी से मोनिका का भाई रिंकू राजपूत नाराज चल रहा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मोनिका ने बताया कि उसका भाई रिंकू राजपूत आपराधिक प्रवृत्ति का है। शादी के बाद से ही वह अंकित और मोनिका को लगातार धमकियां दे रहा था। दो बार पहले भी घर पर आकर धमकी दे चुका था। पुलिस ने मोनिका के बयान के आधार पर संदिग्ध आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी हैं।
वारदात की दर्दनाक दास्तां : मंगलवार की रात करीब 9 बजे रिंकू राजपूत अपने 6-7 साथियों के साथ बोलेरो में सवार होकर आया और अंकित का मर्डर कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर मोनिका घर से बाहर आई तो अंकित लहूलुहान पड़ा था। उसे गोली लगी हुई थी और सांसें चल रही थीं, लेकिन अंकित ने मोनिका के सामने ही दम तोड़ दिया। मोनिका ने देखा कि आरोपी भाग रहे हैं। इस दौरान बीच बचाव करने आई अंकित की मां पर भी आरोपियों ने फायरिंग की, जिससे वह घायल हो गईं। मृतक के पिता मुगाराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस : झुंझुनूं एसपी राजश्री वर्मा ने बताया कि घटना के बाद मौके का मुआयना किया गया और रात को ही पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
मृतक की पत्नी मोनिका का बयान : मोनिका ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी और बाकायदा लिखित में जान को खतरा होने की आशंका जताई थी। इसके बाद अंकित बड़े ट्रक चलाने लग गए थे और अलग-अलग शहरों में जाते थे। इस दौरान धमकियां मिलती रहीं, लेकिन शिकायत करने का मौका नहीं मिला। 20 दिन पहले भी रिंकू अपने साथियों के साथ आया था और जान से मारने की धमकी दी थी। अंततः रिंकू और उसके साथियों ने मंगलवार की रात अंकित की हत्या कर दी।
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक - विदेश मंत्री जयशंकर
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope