• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वर्णकार समाज द्वारा 48 प्रतिभाओं सहित भामाशाहों का भी हुआ सम्मान

48 talents and philanthropists were also honored by the goldsmith community - jhunjhunu News in Hindi

शिक्षा ही समाज को बदल सकती है - सोनी

झुंझुनूं। स्वर्णकार समाज सेवा समिति की ओर से इंदिरा नगर स्थित सामुदायिक विकास भवन में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह को मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य गोकुल प्रसाद छापरवाल थे। विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद सोनी पूर्व पुलिस जवाब देह समिति अध्यक्ष थे।
अतिथियों में गणेश कुमार द्वार, राजकुमार कड़ेल, अशोक कुमार महायत, रमेश कुमार नारनौली आदि मंच पर अतिथि थे। इस अवसर पर जिले के स्वर्णकार समाज के 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 500 रुपए नगद, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के उच्च शिक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया, जिसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट, इंजीनियर, डॉक्टरेट , अन्य सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोकुल चंद सैनी ने कहा कि समाज में शिक्षा से ही आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने सभी को आह्वान किया कि नशा छोड़ें और समाज को स्वच्छ बनाएं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब तक समाज से कुरीतियों नहीं हटेगी तब तक समाज स्वच्छ नहीं हो सकता। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे अपना टारगेट पूरा करें और सकारात्मकता के आधार पर आगे बढ़े। पिलानी से आए जगदीश प्रसाद सोनी ने कहा कि शिक्षा ही समाज को बदल सकती है, शिक्षा वह ताकत है जिससे आदमी का जीवन बदल सकता है। उन्होंने कहा मेहनत और लगन से ही उच्च शिक्षा प्राप्त की जा सकती है और सोनी समाज ऐसा समाज है जिसमें प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, सिर्फ उनको मेहनत करने की जरूरत है। एक और वक्ता मंजरी कुमारी ने इस समिति के नाम का विश्लेषण करते हुए कहा कि स्वर्णकार समाज सेवा समिति में चार शब्द हैं। ये चारो शब्द लोकतंत्र के महत्वपूर्ण घटक हैं।
स्वर्णकार लोकतंत्र को आर्थिक रूप से मजबूत करते हैं और लाखों लोगों को रोजगार देते हैं। समाज लोकतंत्र की आधारशिला है। यह स्वयं के सशक्त अस्तित्व का एहसास कराता है। सेवा हमारी संस्कृति का मूल मंत्र है। और, समिति हमारी एकता तथा हमारे समावेशी विकास के भाव का परिचायक है। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों संबोधित करते हुए सफलता के मूल मंत्र भी बताएं। कार्यक्रम में समिति के सचिव विश्वनाथ तुणगर ने वर्ष भर का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सामाजिक कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर समिति को आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया गया तथा उन समिति कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया जिन्होंने पूरे साल संस्था के द्वारा किए गए कार्यक्रमों में सफल करने में अपना सहयोग दिया। समिति अध्यक्ष शिवकुमार तुणगर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। पूर्व में अजमिढ जी महाराज के चित्र के आगे दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामनिवास सोनी और मंजरी कुमारी ने किया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर रामस्वरूप रोडा, मोतीलाल डांवर, मंगलचंद, रामाकांत सोनालिया, एडवोकेट रामवतार कड़ेल, महेंद्र कड़ेल, नटवर सोनी, आनंद सोनी, संजय कड़ेल, विनोद कुमार सुनालिया, कैलाश चंद्र भामा, प्रकाश चंद्र तुणगर, बजरंग लाल छापरवाल, नरेंद्र कुमार काड़ेल, संदीप तोषावड़, सौरभ सहित स्वर्णकार समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-48 talents and philanthropists were also honored by the goldsmith community
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 48 talents, philanthropists, honored, goldsmith, community, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhunjhunu news, jhunjhunu news in hindi, real time jhunjhunu city news, real time news, jhunjhunu news khas khabar, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved