• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अपहृत नाबालिग सकुशल दस्तयाब, परिवार में लौटी खुशी, अपहरणकर्ता सलाखों के पीछे

The kidnapped minor was found safe, happiness returned to the family, the kidnapper is behind bars - jhunjhunu News in Hindi

झुंझुनू। जिले में पुलिस ने एक नाबालिग बालक के अपहरण के सनसनीखेज मामले में तेज़ और प्रभावी कार्रवाई करते हुए न केवल अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता को सौंपा, बल्कि अपहरणकर्ता को भी धर दबोचा। इस अभियान को कार्यवाहक एसपी देवेन्द्र सिंह राजावत के दिशा-निर्देशन और वृत्ताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल के कुशल पर्यवेक्षण में सुलताना थाना पुलिस ने अंजाम दिया। कार्यवाहक एसपी राजावत ने बताया कि 18 जून को सुलताना थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। परिवादी ने बताया कि वे और उनकी पत्नी चिड़ावा किसी काम से बैंक गए हुए थे। जब वे दोपहर को घर लौटे तो उनका नाबालिग बेटा घर पर नहीं मिला। शिकायत में आरोप लगाया गया कि दिनेश कुमार पुत्र ताराचंद निवासी केहरपुरा कलां उनके बेटे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इतना ही नहीं आरोपी फोन पर बालक को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। इस गंभीर शिकायत को तुरंत दर्ज कर थानाधिकारी सुलताना रविन्द्र कुमार ने जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता को समझते हुए एसएचओ रविन्द्र कुमार और उनकी टीम ने बिना समय गंवाए तेजी से कार्रवाई की और मात्र 48 घंटों के भीतर 20 जून को अपहृत नाबालिग बालक को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया। बालक को मिलते ही परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे और परिवार ने राहत की सांस ली। लगातार पीछा कर दबोचा गया आरोपी बालक की सकुशल वापसी के बाद भी पुलिस टीम रुकी नहीं।
आरोपी दिनेश कुमार लोहिया की तलाश लगातार जारी रखी गई। गहन छानबीन और तकनीकी मदद से पुलिस ने अंततः सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली टीम में एसएचओ रविन्द्र कुमार सहित हैड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल दिनेश कुमार, सीताराम, स्नेह कुमार और चिरंजीलाल शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The kidnapped minor was found safe, happiness returned to the family, the kidnapper is behind bars
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhunjhunu, police, swift and effective action, sensational kidnapping case, minor boy, recovered safely, handed over to parents, kidnapper, sp devendra singh rajawat, crime news in hindi, crime news, jhunjhunu news, jhunjhunu news in hindi, real time jhunjhunu city news, real time news, jhunjhunu news khas khabar, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved