• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

दुकान पर खड़े व्यापारी पर चलाई गोली, पीछा करने पर हवाई फायर किए

सूरजगढ़ (झुंझुनूं)। कस्बे के गांधी चौक मुख्य बाजार में मंगलवार देर शाम फायरिंग होने से हडक़ंप मच गया। जानकारी के मुताबिक गांधी चौक मुख्य बाजार में किराने के व्यापारी कैलाश बाकेरायका रोजमर्रा की तरह अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में थे। वे दुकान में ही खड़े थे। इसी दौरान तीन अज्ञात नकाबपोश युवक पैदल ही आए और उन्होंने व्यापारी के पैर पर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया और हमलावरों की तरफ भागे, लेकिन भीड़ को अपने पीछे आता देख हमलावर पास की ही ड्रोलिया गली से होकर भाग छूटे और पीछा कर रहे लोगों को डराने के लिए दो और हवाई फायर किए। हालांकि आरोपी पकड़ में नहीं आए।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कराई गई। खासकर हरियाणा बॉर्डर को सील कराया गया। वहीं घायल व्यापारी को सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। वहां व्यापारी की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनूं रेफर किया गया। समाचार लिखे जाने तक हमलावरों का कोई सुराग और हमले का कोई ठोस कारण भी सामने नहीं आया। प्रथमदृष्ट्या मामला लूट के इरादे से की गई फायरिंग का माना जा रहा है।

अंधेरे का उठाया हमलावरों ने फायदा
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त हमलावरों ने फायरिंग की। उस वक्त इत्तेफाक से बिजली भी गई हुई थी। शाम को अचानक मौसम बिगडऩे के कारण बिजली गुल होने से बाजार में अंधेरा था। इसका पूरा फायदा हमलावरों ने उठाया। यही कारण रहा कि भीड़ के पीछे होने के बावजूद हमलावर अंधेरे में हवाई फायर करते हुए गच्चा दे गए।

घटना को लेकर व्यापारियों में गुस्सा



अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The bullet fired at the shopkepar standing on the shop
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bullet, fired, shopkepar, standing, shop, crime news in hindi, crime news, jhunjhunu news, jhunjhunu news in hindi, real time jhunjhunu city news, real time news, jhunjhunu news khas khabar, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved