• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दो जगह फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में ब्लैकिया गैंग के सरगना सहित चार गिरफ्तार

Four arrested including the kingpin of Blackia gang in the case of deadly attack by firing at two places - jhunjhunu News in Hindi

झुंझुनूं। बड़ की ढ़ाणी व हांसलसर फायरिंग मामले में एजीटीएफ झुन्झुनू ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ब्लैकिया गैंग के मुख्य सरगना लोकेश ऊर्फ लक्की गुर्जर पुत्र सुलतानराम (22) निवासी कुडी की ढाणी तन बांसियाल थाना मेहाडा सहित हेमन्त मान पुत्र राजेश मान (19), इसके भाई हिमांशु मान (19) निवासी ईलाखर थाना मेहाडा एवं सुनिल खटाणा पुत्र मनीराम गुर्जर (23) निवासी कुडी की ढाणी तन बांसियाल थाना मेहाडा जिला झुन्झुनू को गिरफ्तार किया है। डीआईजी शरद चौधरी ने बताया कि लोकेश ऊर्फ लक्की गुर्जर व सुनिल खटाणा को रंगपुरी महिपालपुर नई दिल्ली, हेमन्त मान को विश्वकर्मा जयपुर व हिमांशु मान को अलवर से दस्तयाब किया गया गठित टीमों द्वारा राजस्थान व अन्य राज्यों के करीब 160 सीसीटीवी कैमरे चैक कर राज्य के विभिन्न जिलों सहित रेवाड़ी, गुड़गांव, नारनौल, दिल्ली, यूपी आदि जगह आरोपियों की तलाश की। इस दौरान टीम ने करीब 3500 किमी मुल्जिमों का पीछा किया।

डीआईजी चौधरी ने बताया कि 14 जनवरी को बड की ढाणी, गुढा बावनी थाना गुढ़ागौडजी निवासी रस्मी देवी महला ने रिपोर्ट दी थी आज रात करीब 2.30 बजे उसके घर लक्की गुर्जर, हेमन्त मान, हिमांशु मान, अनिल गढला, रोहत उर्फ जोनी भाकर, पुष्पेन्द्र गुर्जर, सुनिल किठानी दो गाड़ी व एक मोटरसाईकल लेकर आये। मारने के लिये इन्होंने फायरिंग की तो बचाव में उसने घर का गेट बन्द कर लिया। वहां पर 25 खाली खोखे मिले। इन लोगों ने गाली गलौच कर उसे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई

मामले की गंभीरता को देखते हुये डीआईजी शरद चौधरी द्वारा सीओ राजवीर सिंह के नेतृत्व में एसएचओ गुढ़ागौडजी राममनोहर, जिला स्पेशल टीम व साईबर सैल से अलग-अलग टीमों का गठन कर अवैध हथियारों से फायर कर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की तलाश के लिए विशेष निर्देश दिये गये। गठित टीमों द्वारा आसूचना व तकनीकी संसाधनों के माध्यम से व करीब 160 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये। फायरिंग करने वाले ब्लैकिया गैंग के मुख्य आरोपी लोकेश ऊर्फ लक्की गुर्जर व साथी सुनिल खटाणा व हेमन्त मान व हिमांशु मान को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जिनसे अनुसंधान व पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपी लोकेश उर्फ लक्की गुर्जर के विरुद्ध गंभीर प्रकृति के 10, हेमंत मान के विरुद्ध 07, सुनील खटाना के विरुद्ध 03 एवं हिमांशु मान के विरुद्ध 02 आपराधिक मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ बुहाना उमराव के साथ एजीटीएफ से प्रभारी विक्रम सिंह मुआ, कांस्टेबल विक्रम सिंह, सुरेंद्र कुमार, अंकित ओला, अमित मोडसरा, पवन कुमार, संदीप, योगेंद्र एवं साइबर सेल से हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार मुआ, जितेंद्र थाकन एवं अरविंद कुमार शामिल थे। इस कार्रवाई में एजीटीएफ के कांस्टेबल सुरेंद्र काजला व साइबर सेल के कांस्टेबल अरविंद कुमार का विशेष योगदान रहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Four arrested including the kingpin of Blackia gang in the case of deadly attack by firing at two places
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhunjhunu, firing, main kingpin, arrested, crime news in hindi, crime news, jhunjhunu news, jhunjhunu news in hindi, real time jhunjhunu city news, real time news, jhunjhunu news khas khabar, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved