• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

झुंझुनू में 14 लाख की लूट का फर्जीवाड़ा, पीड़ित ही निकला आरोपी

Fake robbery of 14 lakhs in Jhunjhunu, victim turned out to be the accused - jhunjhunu News in Hindi

झुंझुनू। झुंझुनू जिले की थाना बिसाऊ पुलिस ने महनसर रोड़ पर स्कूटी सवार युवक से 14 लाख की लूट का खुलासा कर दिया है। 2 लाख रुपये में 2 जानकारों को हायर कर आरोपी ने लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने आरोपी परिवादी वाहिद पुत्र मोहम्मद उमर (24) निवासी वार्ड नंबर 23 रामगढ़ सेठान एवं इस घटना में शामिल एक आरोपी अयान खान पुत्र मोहम्मद इलियास (20) निवासी हिंगोनिया थाना जोबनेर जयपुर को गिरफ्तार कर परिवादी से 12 लाख रुपये बरामद किये है।
घटना के सम्बंध में थाना बिसाऊ पर 06 मई को परिवादी वाहिद ने रिपोर्ट दी थी कि सुबह करीब 8 बजे वह झुंझुनूं से अनाज के 15 लाख रूपए लेकर रोडवेज बस से निकला, करीब 9 बजे बिसाऊ पहुंचा गया। जहां उसने 1 लाख रूपए ई मित्र वाले को दिये। बाकि 14 लाख रूपए अपनी स्कूटी की डिग्गी में रख घर लौट रहा था। रास्ते में महनसर रोड़ पर करीब 9.25 बजे बाइक लेकर पीछे से आ रहे दो जनों ने उसे रोका और पिस्टल दिखा स्कूटी-रुपयों सहित व मोबाईल लेकर बिसाऊ की तरफ भाग गये।

घटना के बाद परिवादी वाहिद द्वारा थाना बिसाऊ पर लूट की सूचना दिए जाने पर पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण कर तलाश के दौरान मण्डावा रोड पर कुल्हरियों की ढाणी के पास से परिवादी की स्कूटी व आईफोन मोबाईल बरामद कर लिया था। घटना का अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा था।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास व थाना इलाके लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, बीटीएस डाटा व परिवादी के मोबाईल नम्बरों की कॉल डिटेल प्राप्त कर विश्लेषण किया। परिवादी की कॉल डिटेल में संदिग्ध मोबाईल नम्बर मिले, जिनकी लोकेशन घटना से दो दिन पूर्व रामगढ, घटना के दिन बिसाऊ व आसपास रहने के कारण उनकी तलाश की गई।

अनुसंधान के दौरान सन्दिग्ध अयान पठान को डिटेन किया गया, जिसने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसके गांव के ताहिर पठान ने वाहिद निवासी रामगढ सेठान के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की प्लानिंग की, जिसमें उसे रूपयों का लालच देकर साथ देने के लिये राजी किया। वाहिद की प्लानिंग के अनुसार उसने व ताहिर ने लूट की घटना को अंजाम दिया। स्कूटी की डिग्गी में रखे 2 लाख रूपये उन्होंने निकाल लिये व स्कूटी व मोबाईल को छोडकर मण्डावा, नवलगढ, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर होते हुए वापस उनके गांव चले गये। बाकि 12 लाख रूपये वाहिद ने ही लूट की घटना से पूर्व कहीं छुपा दिये थे।

आरोपी परिवादी वाहिद को गिरफ्तार कर पुलिस ने 12 लाख रूपये वाहिद से पुलिस द्वारा बरामद कर लिये गये हैं। घटना में शामिल तीसरे मुल्जिम ताहिर की तलाश के लिए गुजरात व महाराष्ट्र रवाना की गई को आरोपी वहां कहीं नहीं मिला। घटना में प्रयुक्त बाइक, शेष रकम तथा मुल्जिम ताहिर को गिरफ्तार किया जाना शेष है। निरन्तर अनुसंधान व तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में थाना बिसाऊ से एसएचओ रामपाल मीना, एएसआई इन्द्राज सिंह, कांस्टेबल नरेन्द्र (विशेष भूमिका), राकेश कुमार, धर्मपाल, राम, विकास, साईबर सैल से हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, जितेन्द्र थाकन (विशेष भूमिका), कांस्टेबल अरविन्द कुमार, एजीटीएफ से हेड कांस्टेबल विक्रम ताखर, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, अमित कुमार व विक्रम शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Fake robbery of 14 lakhs in Jhunjhunu, victim turned out to be the accused
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhunjhunu, robbery, accused, arrested, crime news in hindi, crime news, jhunjhunu news, jhunjhunu news in hindi, real time jhunjhunu city news, real time news, jhunjhunu news khas khabar, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved