• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

भ्रूण लिंग जांच करते 62 वर्षीय डॉक्टर सहित दो महिला दलाल गिरफ्तार

जयपुर/झुंझुनूं। सीकर के पंजीकृत प्रबोध कुमार गुप्ता अल्ट्रा सोनोग्राफी सेंटर पर लिंग जांच कर रहे डॉक्टर सहित दो दलालों को गुरुवार को गिरफ्तार कर दो सोनोग्राफी मशीनें जब्त की गई हैं।
मिशन निदेशक एनएचएम एवं अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी के समुचित प्राधिकारी नवीन जैन ने बताया कि मुखबिर 104 हेल्पलाइन पर शिकायत मिली कि सीकर जिले का पंजीकृत प्रबोध कुमार गुप्ता अल्ट्रा सोनोग्राफी सेंटर भ्रूण लिंग जांच में लिप्त है। गत तीन दिन पूर्व झुंझुनूं जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार डांगी के पास भी मुखबिर ने सूचना दी। झुंझुनूं जिला कलेक्टर ने मामले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार डांगी व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नोडल अधिकारी विप्लव न्यौला से पुष्टि करवाकर गुरुवार को लिंग जांच करवाने का तय किया। जिला प्रशासन द्वारा डिकॉय ऑपरेशन की पुष्टि में सामने आया कि सीकर के पंजीकृत प्रबोध कुमार गुप्ता अल्ट्रा सोनोग्राफी सेंटर के संचालक डॉ. प्रबोध कुमार गुप्ता 8 वर्ष से भ्रूण लिंग जांच का कार्य कर रहा है व उसकी मुख्य दलाल के माध्यम से ही भ्रूण लिंग जांच का कार्य किया जाता था।

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि बुधवार शाम झुंझुनूं की दलाल मीना सोनी को 30 हजार रुपए की राशि लिंग जांच के लिए दी गई। मीना ने मुखबिर को गुरुवार सुबह 8 बजे पीरूसिंह सर्किल पर रानोली निवासी नीतू नाम की महिला के पास भेजा। वहां से दलाल नीतू डिकॉय महिला को सीकर स्थित प्रबोध कुमार गुप्ता अल्ट्रा सोनोग्राफी सेंटर ले गई। करीब दो घंटे बाद सेंटर संचालक आरोपी डॉ. प्रबोध कुमार गुप्ता ने भ्रूण लिंग जांच कर लिंग के बारे में बताया। टीम ने इशारा मिलते ही डॉक्टर प्रमोद कुमार गुप्ता व दलाल नीतू को गिरफ्तार कर 2 सोनोग्राफी मशीनों को जब्त कर लिया। वहीं झुंझुनूं की दलाल मीना सोनी को उसके किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान लिंग जांच के लिए दी गई राशि के हूबहू नोट बरामद कर लिए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-arrested doctor with Two female brokers examining fetus gender
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: arrested doctor with two female brokers examining fetus gender, seized two sonography machines, fetus gender examining in sikar, pcpndt cell, prabodh kumar gupta ultra sonography center sikar, mission director nhm naveen jain, jhunjhunun district collector dinesh kumar yadav, accused dr prabodh kumar gupta\r\n, crime news in hindi, crime news, jhunjhunu news, jhunjhunu news in hindi, real time jhunjhunu city news, real time news, jhunjhunu news khas khabar, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved