चिडावा। चिड़ावा पुलिस ने 100 दिवसीय कार्ययोजना में कार्यवाही करने हेतु अलग अलग टीमों का गठन किया गया। जिस पर गठित टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को ताश पतियों पर दांव लगाकर जुआ खेलते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बताया कि गश्ती पुलिस टीम को अडुका मैन स्टैण्ड पर आम रास्ते पर 2 व्यक्ति ताश पतियो पर रुपये दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे थे। दोनो व्यक्तियों को ज्यों का त्यों बैठा रहने की हिदायत दी जाकर नाम पता पूछा तो एक ने विजय नायक व दुसरे ने गुरुदयाल होना बताया। जिनको चैक किया गया तो 52 ताश पतियां व 480 रुपये नगद मिले। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ताश पतियों पर दांव लगाकर जुआ खेलने बाबत लाईसेंस पूछा गया तो अपने पास कोई लाईसेंस नही होने पर जुर्म धारा 13 आरपीजीओ मे जरिये फर्द गिरफ्तार किया जाकर वापसी पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
इसी तरह दूसरी टीम को अडुका में बन्द स्कुल के पास खाली जगह पर 2 व्यक्ति ताश पतियों पर रुपये दांव पर लगाकर जुआ खेलते मिले। दोनों व्यक्तियो को ज्यों का त्यो बैठा रहने की हिदायत दी जाकर नाम पता पूछा तो एक ने प्रमोद व दूसरे ने सलीम होना बताया जिनको चैक किया गया तो 52 ताश पतिया व 1020 रुपये नगद मिले।
ताश पतियों पर दाव लगाकर जुआ खेलने बाबत लाईसेंस पूछा गया तो अपने पास कोई लाईसेंस नहीं होने पर जुर्म धारा 13 आरपीजीओ में जरिये फर्द गिरफ्तार किये जाकर वापसी पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
गैंगस्टरों व हथियार तस्करी करने वालो के लिए काम करने वाला हार्डकोर अपराधी अराद खान पंजाब जेल से गिरफ़्तार
पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश से घटना में प्रयुक्त हथियार एक 12 बोर हॉकी बट बरामद किया
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का एक शातिर बदमाश गिरफ्तार
Daily Horoscope