|
झालावाड़। आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को आगामी बजट के संबंध में अपने विभाग से संबंधित जनहित को ध्यान में रखते हुए कराए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों के प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित चल रहे प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ई-फाईलों का निस्तारण भी कम से कम समय में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-फाईल अधिक समय तक पेंडिंग है तो उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाए तथा सभी अधिकारी राजकीय कार्यों का यथा समय निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने टोबेको फ्री यूथ की समीक्षा बैठक में जिले के सभी विद्यालयों में 20 जनवरी, 2025 को नशा मुक्ति से संबंधित शपथ दिलवाने की तैयारी के संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
बैठक में जिला कलक्टर ने शिक्षा, जेवीवीएनएल, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण, सिंचाई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला अनुसंधान सेल) विजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की पुलिस ने शुरू की जांच
एसीबी का ऑपरेशन बेफिक्र : जब सरकारी इंजीनियर निकला करोड़ों की काली कमाई का मालिक
'सनातन का अपमान किया', लालू यादव के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope