झालावाड़। आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतें किसी भी स्थिति में 30 दिन से अधिक अवधि तक लम्बित न रहें। उन्होंने विभागवार ई-फाइलों की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को उनके विभागों में चलने वाली अधिक से अधिक फाइलों को ई-फाईल सिस्टम के माध्यम से चलाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लाइट्स पोर्टल पर लम्बित चल रहे प्रकरणों के भी शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला रसद अधिकारी को खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत ई-केवाईसी के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को कृषि क्षेत्र में निर्धारित समयानुसार विद्युत आपूर्ति करने तथा शहरी क्षेत्रों में विद्युत लाईनों की नियमित रूप से मरम्मत करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि बांधों से सिंचाई के लिए नहरों में छोड़े गए पानी की वर्तमान स्थिति एवं पानी के खेतों में पहुंचने के निर्धारित समय की रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले में डी.ए.पी. सहित एस.एस.पी. व यूरिया एवं बीज की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कृषकों को आवश्यकतानुसार उर्वरकों का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक को दिए। उन्होंने मनरेगा के अधीक्षण अभियंता को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए सभी पौधों का उचित रखरखाव करवाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक को जिले के विद्युत कनेक्शन वीहिन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जेवीवीएनएल के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र विद्युत कनेक्शन करवाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरित किए जाने वाले पूरक पोषाहार की नियमित रूप से जांच करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक को जिले के राजकीय विद्यालयों एवं खेल मैदानों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण हटवाने के संबंध में संबंधित उपखण्ड अधिकारी के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मानसून के दौरान राजकीय विद्यालयों में लगाए गए पौधों की अच्छे से देखरेख करने के भी निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope