जयपुर/झालावाड़। सार्वजनिक निर्माण एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री युनूस खान ने राज्य सरकार द्वारा संचालित राजस्व लोक अदालत अभियान ‘न्याय आपके द्वार’ के तहत मंगलवार को झालावाड़ जिले के पिड़ावा तहसील की ग्राम पंचायत कोटड़ी में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिविर में प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री पानी, बिजली और सडक़ जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को गांव-गांव तक पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि न्याय आपके द्वार के माध्यम से ग्रामीणों के काम उनके घर के नजदीक शिविरों का आयोजन करवाकर गरीबों को न्याय दिला रही है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में ग्रामीणों के कई वर्षों पुराने विवादों का निस्तारण आसानी से हो रहा है। सरकार शिविरों के माध्यम से गरीब की झोपड़ी तक जाकर न्याय दिला रही है। प्रभारी मंत्री ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से भी राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, उपखंड अधिकारी पिडावा राकेश मीणा, तहसीलदार पिड़ावा, सहकारी समिति के अध्यक्ष धीरज सिंह सिसोदिया सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
वक्फ बिल पर विपक्ष का वॉकआउट सरकार को संदेश, वह अपने तौर-तरीकों में करे बदलाव : मनोज झा
भारतीय नौसेना, हिंद महासागर क्षेत्र में शांति की सबसे बड़ी गारंटी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope