झालावाड़ । राज्य सरकार के निर्देशानुसार जलझूलनी एकादशी के अवसर पर
सम्पूर्ण प्रदेश में पूर्ण भरे हुए जलाशयों पर शनिवार को ‘‘राजस्थान जल
महोत्सव 2024’’ का आयोजन किया गया। इसी क्रम में झालावाड़ में जिला स्तरीय
कार्यक्रम गोमती सागर तालाब के किनारे द्वारकाधीश मन्दिर प्रांगण झालरापाटन
में आयोजित किया गया।
‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024’’ के जिला स्तरीय
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख प्रेम
बाई दांगी ने कहा कि जिस प्रकार कई वर्षों पूर्व ग्रामीण महिलाएं कोसों दूर
से सिर पर मटकी रखकर पानी भरकर लाती थी और उसे सुरक्षित तरीके से रखकर
उसका उपयोग करती थी, उसी प्रकार हमें भी आज के समय में जल की महत्ता को
समझते हुए उसका संरक्षण करना चाहिए तथा नलों को खुला छोड़कर पानी को व्यर्थ
नहीं बहाना चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जल के बिना जीवन नहीं है मुमकिन - जिला कलक्टर
कार्यक्रम
की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि पिछले वर्ष
की तुलना इस वर्ष प्रदेश सहित झालावाड़ जिले में बारिश अच्छी होने से जल
संग्रहण की स्थिति अच्छी रही है। पूर्व में जल अभाव से ग्रसित रहने वाले
राजस्थान राज्य के जलस्रोत इस वर्ष जल से सराबोर हैं। इसी के मद्देनजर
राज्य सरकार ने इन्द्रदेव का आभार व्यक्त करने एवं जलसंग्रहण व संरक्षण की
जागरूकता हेतु ‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024’’ आयोजित करने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि जल के बिना जीवन मुमकिन नहीं है इसलिए जल का संरक्षण अति
आवश्यक है। हम सभी को जल को दूषित होने से बचाना चाहिए। उन्होंने आमजन से
जिले के सभी जलस्रोतो के आसपास साफ-सफाई रखने तथा जल को व्यर्थ न बहाने की
अपील की। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही जिले में
प्रत्येक ब्लॉक तथा प्रत्येक बांधों सहित ग्राम स्तर तक पूर्ण रूप से भरे
हुए जलाशयों पर ‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024’’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया
है।
इस दौरान पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान भावना झाला तथा नगर
पालिका झालरापाटन की अध्यक्ष वर्षा जैन ने भी जल की महत्ता को बताते हुए
इसके दुरूपयोग से जनजीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों की जानकारी दी तथा
जल प्रदूषण को रोकने की अपील की।
कलश यात्रा निकाली एवं जल पूजन कर जल संरक्षण का लिया संकल्प
‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024’’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न
विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई तथा जिला कलक्टर ने
गोमती सागर तालाब के किनारे जल पूजन किया एवं जल संरक्षण का संकल्प लेते
हुए भगवान इन्द्रदेव का प्रदेश में भरपूर मात्रा में वर्षा जल प्रदान करने
के लिए आभार प्रकट किया।
कठपूतली नाटक के माध्यम से दिया जल संरक्षण का संदेश
कार्यक्रम के दौरान जय माता दी क्लब मण्डल मामोनी शाहबाद बारां के
कलाकारों द्वारा कठपूतली नाटक के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया गया।
वहीं सरस्वती विद्या मन्दिर झालरापाटन सहित अन्य राजकीय विद्यालयों की
बालिकाओं द्वारा सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
जल संग्रहण व संरक्षण एवं स्वच्छता की दिलाई शपथ
कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल
मीणा द्वारा जल का संरक्षण करने, जल का विवेकपूर्ण उपयोग कर व्यर्थ नहीं
बहाने तथा जल को प्रदूषित नहीं करने सहित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत
स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में वाटरशेड के अधीक्षण
अभियंता जीतमल नागर ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन नरेन्द्र दुबे
तथा कनिष्ठ अभियंता कुलदीप वैष्णव द्वारा किया गया।
किसी भी धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं : CM योगी
खराब स्वास्थ्य की खबरों को रतन टाटा ने किया खारिज, कहा- मैं ठीक हूं
'युद्ध विराम का समय आ गया है'- इजरायली पीएम से बोले फ्रांस के राष्ट्रपति
Daily Horoscope