• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

20 टन प्याज की चोरी का आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

Truck driver accused of stealing 20 tons of onion arrested - Jhalawar News in Hindi

झालावाड़ । थाना बकानी पुलिस ने 20 टन प्याज से भरे कट्टों की चोरी के मामले में आरोपी मोहम्मद अनीस मेव पुत्र दिलावर (28) निवासी थाना पिनगवां जिला नुहू मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी अलवर से जलगांव के लिए अपने फर्जी नंबर प्लेट लगे ट्रक में प्याज के कट्टे लोड कर निकला था। रास्ते में प्याज की चोरी मेवात इलाके में ले गया और पूरे ट्रक का हुलिया चेंज करा लिया।

एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि 2 दिसंबर को अलवर निवासी व्यापारी बृज बिहारी तायल ने रिपोर्ट दी की 24 नवंबर को मालाखेड़ा अलवर से 432 कट्टों में कुल 20 टन प्याज महाराष्ट्र के जलगांव के लिए रवाना किया गया था। 25 नवंबर को थाना बकानी इलाके के सलावद गांव के पास ट्रक पलटी मार गया। इस पर उसने स्थानीय सहयोगियों और ट्रांसपोर्टर के माध्यम से दूसरे ट्रक में प्याज एक्सचेंज कर चालक अनीस को 26 नवंबर की रात रवाना किया था। उसके बाद 27 तारीख की सुबह से अनीस का मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा है।
घटना के खुलासे के लिए एसपी तोमर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व सीओ मुकुल शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ बकानी भूपेश शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा विभिन्न टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए फास्ट टैग सर्विस, जीपीएस सिस्टम, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आदि पर गहनता से तकनीकी अनुसंधान कर साक्ष्य एकत्रित किए गए। अनुसंधान में ट्रक के नंबर प्लेट फर्जी होना पाई गई।
इस पर सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त ट्रक के फोटोस को सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर ट्रक के वास्तविक नंबर के बारे में जानकारी हासिल की। उक्त ट्रक वर्तमान में अनीस मेवाती के पास होने की सूचना पर कई स्थानों पर उसकी तलाश की गई तो जानकारी मिली कि आरोपी ने ट्रक का रंग रोगन, डेंटिंग पेंटिंग व एसेसरीज का काम करवा कर पूरी तरह हुलिया परिवर्तन कर लिया है और वह अलवर मंडी से वापस प्याज भरकर कहीं निकलने की फिराक में है।
इस सूचना पर तकनीकी साधनों व मुखबिर से इनपुट प्राप्त कर पीछा कर आरोपी अनीस को अलवर के मेवात क्षेत्र से राउंडअप कर थाना बकानी लाया गया। आरोपी के पास से बरामद ट्रक में प्याज के कट्टे भरे हुए हैं। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी से इसके साथियों, चोरी किए गए 20 टन प्याज उसने कहां और किसको बेचा और ट्रक में वर्तमान में भरे प्याज के स्वामित्व आदि बिंदुओं के संबंध में पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Truck driver accused of stealing 20 tons of onion arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan crime news, crime news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhalawar news, jhalawar news in hindi, real time jhalawar city news, real time news, jhalawar news khas khabar, jhalawar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved