• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विकसित भारत संकल्प यात्रा से आमजन को गांव-गांव में मिल रही केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी

Through Vikas Bharat Sankalp Yatra the common people are getting information about the flagship schemes of the Central Government in every village. - Jhalawar News in Hindi

झालावाड़ । भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत गुरूवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार वैन एवं शिविरों के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।


जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि गुरूवार को पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत बावड़ीखेड़ा कलां व कनवाड़ा में, पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत बिन्दाखेड़ा व भालता में, पंचायत समिति भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत मोगरा व कुण्डीखेड़ा में, पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत पखराना़ व मरायता में तथा पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सरखेड़ी व दांता में शिविर आयोजित किए गए। जिनमें आमजन ने केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर अपना पंजीकरण करवाया।

यात्रा का ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर किया धूम-धाम से स्वागत

भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं आमजन को योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में चलाई जा रही 5 वैन का ग्राम पंचायतों में पहुँचने पर संबन्धित ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों, स्वागत समिति के सदस्यों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं लाभार्थियों ने धूम-धाम से स्वागत किया। तत्पश्चात् वैन की एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री का ‘‘प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश’’ प्रसारित किया गया।

पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सरखेड़ी व दांता में आयोजित शिविर के दौरान जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों एवं छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला प्रमुख ने आमजन से भारत सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं में पंजीकरण करवाकर उनका लाभ उठाने की अपील की। साथ ही शिविर में राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर प्रदर्शित किए गए जिनका जिला प्रमुख सहित अन्य अतिथियों द्वारा अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया गया।

वहीं ग्राम पंचायत मरायता में शिविर के दौरान अन्नप्राशन एवं गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा उपस्थित पात्र किसानों को सोयल हैल्थ कार्ड का वितरण किया गया।

मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत लाभार्थियों ने योजनाओं से जुड़े अनुभव साझा किए

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्र सरकार का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस प्रकार केन्द्र सरकार की योजनाओं में लाभ मिलने से उनके जीवन में बदलाव आया।

लाभार्थियों ने कहा कि जब से स्वच्छ भारत मिशन प्रारंभ हुआ है तब से उनके गांवों में घर-घर में शौचालय बन गए हैं जिसके लिए प्रत्येक लाभार्थी परिवार को 12-12 हजार रुपए की राशि भारत सरकार द्वारा दी गई है। पहले गांव के घरों में शौचालय नहीं होने से जगह-जगह गंदगी रहती थी जिससे बीमारियां फैलने का डर रहता था।

इसके अतिरिक्त विभिन्न लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रहने के लिए पक्का आवास मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त योजना के अन्तर्गत हमारे कच्चे मकान अब पक्के बन गए है।

इन योजनाओं का मिल रहा लाभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में आमजन को आयुष्मान भारत-पीएमजेवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर नल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पी.एम. प्रमाण व नेनो फर्टीलाईजर्स सहित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को इनमें जोड़ा जा रहा है।

योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्री का किया वितरण

शिविरों के दौरान भारत सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं से संबन्धित ऑडियो-विजुअल सामग्री एवं ब्रोशर, पैम्पलेट, कैलेण्डर और बुकलेट का वितरण किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को किया जागरूक
यात्रा के दौरान उक्त ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में बालक-बालिकाओं, महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटकों आदि के माध्यम से आमजन को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।

विकसित भारत बनाने के संकल्प की दिलाई शपथ

यात्रा के दौरान उक्त ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई गई।

शिविरों में की जा रही आमजन की स्वास्थ्य जांच

‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत उक्त ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन की विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। जिसमें टीबी स्क्रीनिंग, एनिमिया उन्मूलन, कैंसर, बीपी, शूगर आदि जांच शामिल हैं। साथ ही अनुभवी चिकित्सकों द्वारा लोगों को स्वास्थ्य परामर्श भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

किसानों ने योजनाओं से खेती में मिले अद्भुत लाभ के बारे में बताया

इस दौरान सतत् कृषि गतिविधियों के अन्तर्गत किसानों को जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, नैनो फर्टिलाइजर्स सहित उन्नत खेती से संबंधित अन्य जानकारी प्रदान की गई। वहीं किसानों ने केन्द्र सरकार की योजनाओं के तहत उनको खेती में मिले लाभों को आमजन के साथ साझा किया। शिविरों में संबंधित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं समस्त संबंधित विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Through Vikas Bharat Sankalp Yatra the common people are getting information about the flagship schemes of the Central Government in every village.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: through vikas bharat sankalp yatra, the common people, are getting information, about the flagship schemes, of the central government, in every village, jhalawar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhalawar news, jhalawar news in hindi, real time jhalawar city news, real time news, jhalawar news khas khabar, jhalawar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved