-स्वच्छता हेतु आर यू आई डी पी का कार्यकम, दिया स्वच्छता का संदेश
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डूंगरपुर। राजस्थान नगरीय आधरभूत परियोजना द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत शहर के नवाडेरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन हुआ। विभाग के अधीक्षण अभियंता हंसराज मीणा और सहायक अभियंता अनिल पाटीदार के निर्देश पर सामूहिक जागरूक इकाई की माया पाटीदार के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चो को स्वच्छता की जानकारी दी एवं शहर में नई पेयजल और सिवरेज परियोजना की जानकारी भी प्रदान की गई। पाटीदार ने बताया कि स्वच्छता कार्यक्रम एक जन आंदोलन बन चुका है, आज स्वच्छता को आमजन व्यवहार में लाकर आमजन को स्वच्छता हेतु प्रेरित भी कर रहा है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता से आधी से अधिक बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सकता है, इसलिए हम अपने आसपास स्वच्छता रखनी है एवं अन्य लोगो को इस हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने स्वच्छता के साथ साथ नई पेयजल योजना और सिवरेज की जानकारी देते हुए कहा कि नई पेयजल और सिवरेज शहर के लिए वरदान साबित होंगी, सिवरेज होने से मच्छरों से होने वाली बीमारियां नष्ट हो जाएगी और नई पेयजल योजना से हर घर में उचित मात्रा में पानी पहुंचेगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, स्टाफ और विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।
मथुरा में सनातन धर्म की बैठक में ठाकुर देवकीनंदन ने की सभी से एकजुट होने की अपील
अगर 'बंटोगे तो कटोगे' नारा सही है तो देश भी बंटेगा : सनातन पांडेय
महाकुंभ में मुसलमानों के दुकान लगाने पर रोक लगाने का फैसला सही नहीं : मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी
Daily Horoscope