झालावाड़। आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके त्वरित समाधान के लिए राज्य सरकार के त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत माह के द्वितीय गुरूवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में पंचायत समिति भवानीमण्डी के वीसी कक्ष में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जनसुनवाई में उपस्थित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से जिला कलक्टर ने कहा कि परिवादियों की समस्याओं को गहनता से सुनते हुए उनका नियमानुसार निस्तारण त्वरित या निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान केवल औपचारिकता के रूप में न होकर उसका ठोस निस्तारण हो।
इस दौरान उन्होंने बिजली, पानी, खाद्य सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विकास अधिकारी को भवानीमण्डी ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निस्तारण करते हुए आवेदकों को योजना का लाभ दिलाने के लिए अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जेवीवीएनएल के अधिकारी को बिजली के तार व पोल सही करवाने एवं निर्धारित समयावधि में ट्रान्सफार्मर बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु फोगिंग करवाने के निर्देश दिए। साथ ही नगर पालिका भवानीमण्डी के अधिशासी अधिकारी को नियमित रूप से अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण हटवाने, मुआवजा राशि दिलवाने, नगर पालिका द्वारा आवंटित आवासीय कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने, रास्ता खुलवाने, इन्तकाल खुलवाने सहित विभिन्न प्रकार के करीब 22 प्रकरण प्राप्त हुए।
जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी छत्रपाल चौधरी, प्रधान सुल्तान सिंह, नगर पालिका भवानीमण्डी के अधिशासी अधिकारी मनीष मीणा, विकास अधिकारी रमेश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे रतन टाटा, खुद दी तबीयत को लेकर जानकारी
किसी भी धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं : CM योगी
'युद्ध विराम का समय आ गया है'- इजरायली पीएम से बोले फ्रांस के राष्ट्रपति
Daily Horoscope