झालावाड़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को झालावाड़ में एक बड़ी कार्रवाई की। एसीबी की झालावाड़ इकाई ने प्रियांश गोयल, उपप्रबंधक एसबीआई बैंक शाखा आरएसीसी और गजेन्द्र कुमावत, ऑडिटर सहायक फर्म मिलिन्द न्याती एंड कंपनी को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शिकायतकर्ता ने एसीबी को सूचित किया कि प्रियांश गोयल द्वारा औद्योगिक ऋण पास करवाने के लिए गजेन्द्र कुमावत के माध्यम से 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई की और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।
एसीबी की कोटा इकाई के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री कल्याणमल मीणा के पर्यवेक्षण में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगराम मीणा की अगुवाई में शिकायत की जांच की गई और ट्रेप कार्रवाई की गई। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में पूछताछ और अन्य कार्यवाही जारी है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा और आगे की जांच की जाएगी।
चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले, जाति का जहर फैला रहे : पीएम मोदी
कांग्रेस के झूठ के झांसे में नहीं फंसे हरियाणा के लोग : जेपी नड्डा
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope