झालावाड़। आगामी 18 अक्टूबर को राजपूत समाज द्वारा वाहन रैली निकालने एवं सभा आयोजित करने के संबंध में बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा की अध्यक्षता में राजपूत समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजपूत समाज के प्रतिनिधियों से कहा कि जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट कर साम्प्रदायिक सौहार्द तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर जिले में किसी समुदाय विशेष द्वारा वृहद् स्तर पर रैली अथवा जुलूस आदि निकाले जाने पर किसी अप्रिय घटना होने की आशंका है।
इस संबंध में राजपूत समाज के प्रतिनिधियों से 18 अक्टूबर को वाहन रैली एवं सभा का आयोजन नहीं करने की समझाइश की गई। साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस संबंध में किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने की सूचना तुरंत जिला एवं पुलिस प्रशासन को दें ताकि संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण, थानाधिकारी झालावाड़ चन्द्रज्योति शर्मा सहित राजपूत समाज के सोदान सिंह झाला, वीरेन्द्र सिंह, विजय झाला, कृष्णपाल सिंह, विक्रम सिंह, सूरज हाड़ा, रघुनाथ सिंह, रविप्रताप सिंह, नारायण सिंह, कर्मवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
साइबर क्राइम स्टोरी : मुंबई में फर्जी निवेश घोटाले का पर्दाफाश, 6 टेलीकॉम कर्मचारियों समेत 8 गिरफ्तार
कन्हैया कुमार को संविधान की बात करने का कोई अधिकार नहीं : आरपी सिंह
अखिलेश यादव ऊंगली उठाने से पहले अपने कार्यकाल को याद कर लें : केशव प्रसाद मौर्य
Daily Horoscope