झालावाड़। भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीरवायु भर्ती 02/2025 के लिए ऑनलाईन पंजीकरण 08 जुलाई से प्रारम्भ होगा। वायु सेना के अधिकारी अभिषेक कटोच ने बताया कि अग्निवीरवायु भर्ती के लिए उम्मीदवार अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए 08 जुलाई 2024 प्रातः 11 बजे से 28 जुलाई 2024 रात्रि 11 बजे तक भारतीय वायु सेना की वेबसाइट पर लॉग इन कर ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उक्त भर्ती में 03 जुलाई 2004 से 03 जनवरी 2008 के बीच जन्मे अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंको के साथ एवं अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र हैं।
इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं।
72 साल की उम्र में CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, AIIMS में निमोनिया का चल रहा था इलाज
शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद, सेंसेक्स 1,439 अंक उछला
केंद्र सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट में शपथपत्र दायर किया, आदिवासी आबादी 44 से घटकर 28 फीसदी हुई
Daily Horoscope