झालावाड़। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने एसआरजी चिकित्सालय के समस्त विभागों में करवाए जाने वाले मरम्मत कार्य के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि विशेष आपातकालीन परिस्थितियों में मरम्मत कार्य के प्रकरण को समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए अनुमोदन करवाया जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने जनाना अस्पताल एवं ब्लड बैंक हेतु आरओ क्रय करने की अनुमति प्रदान की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने चिकित्सालय में स्थापित दुकानों की वस्तुस्थिति पर चर्चा करते हुए किराया नहीं देने वाले दुकानदारों से विधिक प्रक्रिया अनुसार दुकाने खाली करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अतिरिक्त बैठक में एजेण्डानुसार मध्यप्रदेश से आने वाले मरीजों के बेड चार्ज व ऑपरेशन निःशुल्क किए जाने, संस्था में कार्यरत वरिष्ठतम लैब टेक्नीशियन को आरएमआरएस में सदस्य के रूप में सम्मिलित करने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर द्वारा आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियन्त्रक डॉ. दीपक गुप्ता, एसआरजी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अशोक शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
दो बाइबिल हाथ में लेकर शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, चालीस साल में पहली बार खुले में नहीं होगा शपथ ग्रहण समारोह
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope