झालावाड़। झालावाड़ में थाना रायपुर क्षेत्र के ओसाव गांव में 26 नवंबर की शाम खेत से पानी का पाइप निकालने के विवाद में चाकू बाजी कर एक युवक की हत्या करने के प्रयास के मामले में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों गोकुल सिंह पुत्र हिन्दू सिंह (58) और उसके तीन बेटों गंगाराम (43), सूरज सिंह व नारायण सिंह (38) निवासी ओसाव थाना रायपुर को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि 27 नवम्बर को कोटा के न्यू मेडीकल कॉलेज में उपचाररत भर्ती घायल दूले सिंह पुत्र मांगूसिंह निवासी ओसाव ने पर्चा बयान किया था कि उनका पडौसी नारायण सिंह के साथ खेत से पानी का पाईप निकालने को लेकर विवाद चल रहा था। कल शाम 7.30 बजे के करीब आपसी समझाईश के माध्यम से विवाद का हल करने वह नैन सिंह की दुकान के पास पहुंचा तभी ओडियाखेडी के रास्ता से आये नारायण सिंह, गंगाराम, सूरजसिंह, कालूसिंह, गोकुल सिंह ने मुझे रोक कर गालीगलौच की और मारपीट करने लग गये। गंगाराम ने उसे पीछे से पकड लिया तथा नारायणसिंह ने जान से मारने के लिए चाकू से कई वार किये, गोकुल सिंह, सूरज सिंह व कालूसिंह ने पत्थर व थप्पड मुक्कों से मारपीट कर वहां से भाग गये। मारपीट व चाकूबाजी में गंभीर चोटे आई। रायपुर व झालावाड अस्पताल से रैफर करने पर कोटा भर्ती कराया गया। रिपोर्ट पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया गया। एसपी तोमर ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया जाकर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी चिरंजी लाल मीणा व सीओ सुनील कुमार के सुपरविजन एवं थानाधिकारी रायपुर महावीर भार्गव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर वारदात में शामिल आरोपी गंगाराम, सूरज सिंह, नारायण सिंह व गोकुल सिंह को पिडावा रोड ओसाव से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किये गये। अन्य फरार आरोपियों के सम्बंध में अनुसंधान जारी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली पोस्टर वार ने राजनीतिक माहौल को गरमाया : सियासत के केंद्र में राहुल गांधी
सरकार बनने के बाद सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों पर सबसे पहले होगा काम : केजरीवाल
ट्रंप ने रोकी विदेशी मदद, सिर्फ दो देशों को दी छूट, यूक्रेन के लिए बड़ी 'टेंशन'
Daily Horoscope