झालावाड़। 62वें नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समारोह में उपस्थित सिविल डिफेन्स के स्वयं सेवकों को 62वें नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की बधाई देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जिस प्रकार आप सभी सिविल डिफेन्स के स्वयं सेवकों ने पूर्व में जिले में आई आपातकालीन परिस्थितियों में अपनी सेवाएं दी हैं उसी को जारी रखते हुए आगे भी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते रहें।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार से प्राप्त शुभकामना संदेशों का पठन किया गया। साथ ही भविष्य में सिविल डिफेन्स द्वारा जिले में मुस्तैदी से कार्य ेकरते हुए आपातकालीन परिस्थितियों में अपनी सेवाएं देने हेतु जिला कलक्टर को आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण, सिविल डिफेन्स प्रभारी जगदीश नागर, नितेश पारेता सहित जिले में सेवाएं दे रहे समस्त सिविल डिफेन्स के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
गाजा समझौता - 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से आजादी
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope