झालावाड़। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय व आवासन एवं शहरी मामलात मंत्रालय द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रवार को वीसी के माध्यम से विकसित भारत विकसित राजस्थान जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। झालावाड़ जिले में उक्त जनसंवाद कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर राजकीय खेल संकुल सहित मनोहरथाना, खानपुर व डग विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत ट्रांसमिशन, पेयजल तथा पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्त परियोजना के माध्यम से प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी तथा आर्थिक गतिविधियों का सृजन होगा।
इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रदेश में आमजन को दी गई फ्लैगशिप योजनाओं के लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प में राजस्थान अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने के लिए प्रयासरत है।
इस दौरान झालावाड़ जिले से जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, नगर परिषद् झालावाड़ सभापति संजय शुक्ला, पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान भावना झाला, पूर्व आरपीएससी चेयरमेन श्यामसुन्दर शर्मा, पूर्व उप जिला प्रमुख भागचन्द दांगी, संजय जैन ताऊ, चन्द्रमोहन धाभाई सहित पार्षदगण एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लागू, राष्ट्रपति ने बताया कदम उठाने का कारण
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर देश के मुस्लिम संगठन चुप क्यों : शाहनवाज हुसैन
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों से वार्ता क्यों नहीं हो रही : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Daily Horoscope