झालावाड़। विभिन्न राष्ट्रीय निगमों की ऋण योजनाओं के तहत बुधवार को मेगा ऋण मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय निगमों के माध्यम से विभिन्न ऋण योजनाओं के लाभार्थियों से विडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से संवाद किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उक्त मेले का जिला स्तरीय कार्यक्रम मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय निगमों (राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम तथा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम नई दिल्ली) के माध्यम से अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों के 13 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किया गया। वहीं नगर परिषद् व नगर पालिकाओं द्वारा 9 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया एवं जिला अग्रणी बैंक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा राजीविका के स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को 2 करोड 62 लाख 50 हजार रूपये का चैक प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़, जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, मनोहरथाना विधायक गोविन्द प्रसाद रानीपुरिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, उप जिला प्रमुख बेनाथ मीणा, नगर परिषद् सभापति संजय शुक्ला, संजय जैन ताऊ, पूर्व उप जिला प्रमुख भाग चन्द दांगी, पंचायत समिति झालरापाटन प्रधान भावना झाला, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी आशुतोष कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक कृष्णकान्त सांखला सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope