झालावाड़ । थाना रायपुर पुलिस व भवानीमंडी वृत की स्पेशल टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाईकलें व 01 ट्रैक्टर बरामद करने में सफलता हांसिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त रामबाबू दाँगी पुत्र रामकिशन (24), सांवरलाल दाँगी पुत्र मांगी लाल (23) देवनगर थाना बकानी, ईश्वर सिंह पुत्र शिवसिंह (24) कोलूखेडी थाना पिडावा, गोविन्द सिंह पुत्र नैन सिंह (22) सांवतखेडा थाना पिडावा एवं बहादुर सिंह पुत्र भगवान सिंह (27) बांसखेडी थाना पिडावा के रहने वाले है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गिरोह का मुख्य सरगना है बकानी थाने का पुलिस मित्र
पकड़े गए वाहन चोरों में मुख्य वाहन चोर सांवर लाल दांगी थाना बकानी का पुलिस मित्र है जिसने अपने वाहन पर पुलिस मित्र का लोगो भी लगा रखा है। जिसका नाजायज फायदा उठाकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा है। अभियुक्त को पुलिस मित्र से हटाने की कार्यवाही की जा रही है ।
झालावाड़ एसपी मोनिका सेन ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन व सीओ भवानीमण्डी गोपीचन्द मीणा, सीओ पिडावा धन्नाराम के सुपरविजन एवं थानाधिकारी रायपुर इस्लाम अली के नेतृत्व में थाना स्तर व भवानीमण्डी सर्किल की स्पेशल टीम की संयुक्त टीमें गठित की गई थी। गठित टीम ने आसूचना संकलन से प्राप्त सूचना के आधार पर 24 नवम्बर को हेमडा मगीसपुर के माल से नाकाबन्दी में झीकडिया से चुराया हुआ एक ट्रैक्टर बरामद किया था। ट्रैक्टर चुराने वाले दो आरोपी बबलू उर्फ रामेश्वर बैरागी निवासी हेमडा थाना सुनेल व जाकिर मेवाती निवासी आफूखेडी थाना कामखेडा फरार हो गये थे। जिनकी तलाश जारी है।
एसपी सेन ने बताया कि इसी दौरान टीमों ने मुखबीरी नेटवर्क के आधार पर चंवली नाका से बाईक चोर गिरोह सरगना रामबाबू व सांवरलाल दांगी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाईकल बरामद की गई। दोनों चोरों ने पूछताछ में करीब 01 दर्जन वाहन चुराना व पिडावा क्षेत्र के ईश्वर सिंह सौंधिया, गोविन्द सिंह व बहादुर सिंह को बेचना पाया गया। जिस पर तीनों कोे गिरफ्तार कर इनके कब्जे से कुल 10 मोटरसाईकलें बरामद की गई।
चोरी के उक्त वाहन इन्होंर थाना रायपुर के अलावा थाना क्षेत्र बकानी, सोयत, मध्यप्रदेश व अन्य जगहों से चुराना बताया है। पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है, और भी वारदातों के खुलने की संभावना है।
'पीएम गति शक्ति' भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति और नए अवसरों का सृजन : पीएम मोदी
बाबा सिद्दीकी हत्या मामला, पुलिस का दावा तीसरे शूटर की हुई शिनाख्त, गिरफ्तारी जल्द
बाबा सिद्दीकी की हत्या दुखद, घटना में शामिल लोग बख्शे नहीं जाएंगे : शाहनवाज हुसैन
Daily Horoscope