झालावाड़ और बारां की पेयजल समस्या होगी दूर
ये भी पढ़ें - राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा
सीएम राजे और
नायडू ने अमृत योजना के तहत झालावाड़ और बारां की पेयजल योजना के कार्यों का
शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से दोनों
शहरों की पेयजल समस्या दूर होगी। अमृत योजना के तहत 75.23 करोड़ रुपए की
लागत से पुनर्गठित झालावाड़ शहरी पेयजल योजना में छापी बांध पर 18 एमएलडी
क्षमता का जल शोधन संयत्र लगाया जाएगा। साथ ही करीब 13 किलोमीटर लम्बी
राइजिंग पाइप लाइन एवं 164 किलोमीटर लम्बी वितरण पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
योजना के तहत झालावाड़ में वर्ष 2045 तक की अनुमानित 1.57 लाख जनसंख्या की
पेयजल आवश्यकता पूरी हो सकेगी। वहीं बारां में 78.31 करोड़ रुपए की स्वीकृति
से 33 किलोमीटर लम्बी राइजिंग और 353 किलोमीटर लम्बी वितरण पाइप लाइन
बिछाई जाएंगी। केन्द्रीय मंत्री श्री नायडू ने पेयजल, ग्रीन स्पेस, ड्रेनेज
और सीवरेज के लिए बारां नगरीय क्षेत्र के लिए कुल 166.81 करोड़ रुपए तथा
झालावाड़ क्षेत्र के लिए 180 करोड़ रुपए की मंजूरी की घोषणा की।
मुख्यमंत्री
और केन्द्रीय मंत्री ने तीतरवासा में ही 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित
ग्रामीण गौरव पथ का लोकार्पण किया।
कन्नौज बस हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का भी ऐलान
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
महाराष्ट्र में असली सियासी खेला तो अब शुरू हुआ है?
Daily Horoscope