जयपुर/झालावाड़। हाड़ौती क्षेत्र के झालावाड़ जिले में बुधवार को झालावाड़-बारां सांसद दुष्यन्त सिंह ने मुख्य डाकघर झालावाड़ में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया। समारोह में सांसद ने कहा कि पासपोर्ट सेवा केन्द्र का झालावाड़ में शुभारंभ होने से यहां के मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईटीआई छात्रों के साथ-साथ उद्यमियों एवं आम नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। अब उन्हें पासपोर्ट बनवाने के लिए जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। इससे उनके समय और धन की बचत होगी। उन्होंने बताया कि डाक विभाग यहां के करीब 76 बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करेगा, इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया 4 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
इस दौरान राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने कहा कि पासपोर्ट सेवा केन्द्र की शुरुआत झालावाड़ के इतिहास की एक नई रचना है। यह प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह का प्रयास है। उनके नेतृत्व में जिले के नागरिकों को पासपोर्ट के साथ-साथ हवाई अड्डे का तोहफा भी शीघ्र मिलने वाला है। इससे यहां के नागरिकों को देश-विदेश की यात्रा करने में सुगमता होगी। इस दौरान दक्षिण क्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल अजमेर राम भरोसा ने स्वागत भाषण दिया। अंत में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने धन्यवाद दिया। इस मौके पर संसदीय सचिव नरेन्द्र नागर, जिला प्रमुख टीना कुमारी भील, डग विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल, मनोहरथाना विधायक कंवरलाल मीणा, संजय जैन ताऊ, झालरापाटन प्रधान भारती नागर, नगर पालिका पिड़ावा के अध्यक्ष निर्मल शर्मा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
गुजरात में कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी का थामा दामन
उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार पर भाजपा में मंथन, विरोधी दलों के स्टैंड का है इंतजार
कोलकाता पुलिस ने CM आवास में घुसपैठ मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की
Daily Horoscope